UPSC CAPF AC Application 2021:सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा 2021 के लिए 5 मई तक कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स
यूपीएससी के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (असिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 मई 2021 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
![UPSC CAPF AC Application 2021:सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा 2021 के लिए 5 मई तक कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स For the UPSC CAPF Assistant Commandant Recruitment Exam 2021, can apply till 5 May, know the complete details UPSC CAPF AC Application 2021:सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा 2021 के लिए 5 मई तक कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/04/28104801/UPSC3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
यूपीएससी के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (असिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा 2021 के लिए 5 मई 2021 तक आवेदन किया जा सकता है. यूपीएससी ने CAPF AC परीक्षा 2021 के लिए 15 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया था. उसी दिन से आवेदन की प्रकिया जारी है. बता दें कि इच्छुक व योग्य उम्मीदवार upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
गौरतलब है कि इस भर्ती के जरिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों जैसे- सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और सशस्त्र सीमा बल में असिस्टेंट कमांडेट के पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 8 अगस्त 2021 को किया जाएगा.
योग्यता
भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवारों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है. इसका मतलब ये है कि आवेदक का जन्म 2 अगस्त 1996 से पहले और 1 अगस्त 2001 के बाद का नहीं होना चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करें.
कैसे करें आवेदन
1-ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं
2- इसके बाद होमपेज पर दिए गए संघ लोक सेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें
3- अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा.
4- इसके बाद केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (असिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा 2021 के लिए मौजूद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
5- जरूरी डिटेल्स भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर दें.
6- बता दें कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी.
ये है चयन प्रक्रिया
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (असिस्टेंट कमांडेंट) के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा(PET), शारीरिक मानक परीक्षा (PST), मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू या पर्सनालिटी टेस्ट से आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)