Forest Guard Vacancy 2023: महाराष्ट्र वन विभाग की ओर से बीते दिनों हजारों पद पर भर्ती निकाली गई थी. जिनके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पद के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक साइट mahaforest.gov.in पर जा सकते है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है. अभ्यर्थी इस भर्ती अभियान के लिए 30 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.


इस अभियान के जरिए फॉरेस्ट गार्ड के 2138 पद, अकाउंटेंट के 129 पद, सर्वेयर के 86 पद, स्टेनोग्राफर (LG) के 23 पद, जूनियर स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट (ग्रुप सी) के 15 पद, स्टेनोग्राफर (HG) के 13 पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 8 पद और सीनियर स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट (ग्रुप सी) के 5 पद भरे जाएंगे.


योग्यता


फारेस्ट गार्ड पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं/12वीं पास होना चाहिए. लेखपाल/एकाउंटेंट (ग्रुप सी) पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना आवश्यक है. साथ ही अभ्यर्थी को मराठी भाषा आनी चाहिए. सर्वेयर के लिए उम्मीदवार  को 12वीं पास होने के साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्वे ट्रेनिंग कोर्स सर्टिफिकेट और मराठी भाषा की जानकारी होनी चाहिए.


एडवांस्ड स्टेनोग्राफर (ग्रुप बी) के लिए उम्मीदवार को माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा उत्तीर्ण करें और कम से कम 120 शब्दों की शॉर्टहैंड गति में दक्षता प्रदर्शित करें. जूनियर स्टेनोग्राफर (ग्रुप बी) के लिए अभ्यर्थी को सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा पास होना चाहिए. साथ ही उसे कम से कम 100 शब्द प्रति शब्द की गति से शॉर्टहैंड आनी चाहिए.  जूनियर सिविल इंजीनियर (लेवल बी) सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
सीनियर स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट (ग्रुप सी) गणित, अर्थशास्त्र, व्यवसाय, कृषि या सांख्यिकी में ग्रेजुएट के साथ मराठी भाषा की जानकारी होनी चाहिए. जूनियर स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट (ग्रुप सी) पद के लिए गणित, अर्थशास्त्र, व्यवसाय, कृषि या सांख्यिकी में स्नातक के साथ ही मराठी भाषा की जानकारी होनी चाहिए.


आयु सीमा


अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र पदानुसार 27/40 साल तय की गई है.


यह भी पढ़ें- UPSC Recruitment 2023: जूनियर ट्रांसलेटर समेत इन पद पर निकली भर्ती, जानें एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक जरूरी डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI