Forest Guard Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के कई पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानें डिटेल
Forest Guard Jobs 2021: छत्तीसगढ़ वन विभाग ने छत्तीसगढ़ राज्य वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के विभिन्न कार्यालयों में वन रक्षक (Forest Guard) के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है.
Chhattisgarh Forest Guard recruitment 2021: सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश में जुटे युवाओं के लिए ये बेहद अच्छी खबर है. यदि आप 12 वीं पास कर चुके हैं तो छत्तीसगढ़ वन विभाग में कार्य करने के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. भर्ती से जुड़ी पात्रता, योग्यता, अनुभव और अन्य विवरण जानने के लिए इस लेख को अवश्य पढ़ें. फॉरेस्ट गार्ड के कुल 291 पदों पर भर्तियों (Vaccancy) के लिए आवेदन मांगे गए हैं. साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने वालों से कहा गया है कि वो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि केवल नियम के अनुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. अगर इसका ध्यान नहीं दिया तो आपका आवेदन खत्म भी किया जा सकता है. इस परेशानी से बचने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें और उसी अनुसार आवेदन करें.
एसटी उम्मीदवारों के लिए
ऊंचाई (पुरुष): 152 सेमी
ऊंचाई (महिला): 145 सेमी
अन्य के लिए
ऊंचाई (पुरुष): 163 सेमी
ऊंचाई (महिला): 150 सेमी
छाती सामान्य (सभी के लिए):
पुरुष: 79 सेमी (न्यूनतम)
महिला: 74 सेमी (न्यूनतम)
छाती का विस्तार (सभी के लिए):
पुरुष और महिला: 50 सेमी (न्यूनतम)
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी जरूरी है. आवेदन करने वाले की उम्र की गणना 01 जनवरी 2022 से होगी. उधर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में पांच वर्ष तक की छूट दी गई है. जारी अधिसूचना के तहत Chhattisgarh Forest Guard recruitment 2021 के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा के जरिए होगा.
ये भी पढ़ें- Kashi Vishwanath Temple Corridor: 'औरंगजेब आता है तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं', जानें PM Modi के भाषण की बड़ी बातें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI