SGPGI से लेकर CRPF तक इन बंपर नौकरियों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज, फटाफट भर दें फॉर्म
SGPGI, CRPF Recruitment 2023: एसजीपीजीआई और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स में निकले बंपर पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट आज यानी 25 जनवरी 2023 है. अब तक न किया हो तो तुरंत कर दे अप्लाई.
![SGPGI से लेकर CRPF तक इन बंपर नौकरियों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज, फटाफट भर दें फॉर्म From SGPGI to CRPF Last Date To Apply for many Jobs see list and process SGPGI से लेकर CRPF तक इन बंपर नौकरियों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज, फटाफट भर दें फॉर्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/19/6b1f2cff991ddd01f5d5642d31d72e3a1668826506343349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Last Date To Apply For SGPGI, CRPF Bharti 2023: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स में निकले 1438 पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट आज है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) और हेड कॉन्सटेबल (मिनिस्ट्रियल) के पद भरे जाएंगे. एप्लीकेशन 04 जनवरी से चल रहे हैं और आज यानी 25 जनवरी लास्ट डेट है. इन पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – crpf.gov.in.
क्या है पात्रता
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 पैटर्न से बारहवीं पास की हो. आयु सीमा 18 से 25 साल तय की गई है.
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) पद के लिए सैलरी 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक है. वहीं हेड कॉन्सटेबल (मिनिस्ट्रियल) पद के लिए सैलरी 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक है. अप्लाई करने के लिए शुल्क 100 रुपये है.
SGPGI भर्ती 2023
संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, लखनऊ में निकले नर्सिंग ऑफिसर के 905 पद पर आवेदन की लास्ट डेट आज है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे जिसके लिए एसजीपीजीआई की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – sgpgims.org.in.
क्या है पात्रता
नर्सिंग में डिप्लोमा या डिग्री लिए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आयु सीमा 18 से 40 साल तय की गई है और आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा जिसकी तारीख के विषय में कुछ समय में साफ कर दिया जाएगा. अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 1180 रुपये शुल्क देना होगा. ये भी जान लें कि इन भर्तियों को पहले सिस्टर ग्रेड II के नाम से निकाला गया था. अन्य किसी भी विषय में डिटेल में जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. आज के आज अप्लाई कर दें क्योंकि आज के बाद एप्लीकेशन लिंक बंद हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: दसवीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)