FSSAI Jobs 2021: भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने अलग-अलग पदों के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. खाद्य विश्लेषक (Food Analyst), तकनीकी अधिकारी (Technical Officer), केंद्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी (Central Food Safety Officer), सहायक प्रबंधक, सहायक ( Assistant Manager), आईटी सहायक (IT Assistant), व्यक्तिगत सहायक (Personal Assistant)और अन्य पदों पर 233 रिक्त पदों के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI)ने आवेदन मंगवाए हैं. आवेदन फॉर्म FSSAI के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 12 नवंबर 2021 निर्धारित की गई है.


खाद्य विश्लेषक (Food Analyst)पद को छोड़कर, FSSAI अन्य पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करेगा. तकनीकी अधिकारी ((Technical Officer), केंद्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी (Central Food Safety Officer)और सहायक प्रबंधक (Assistant Manager) जैसे पदों के लिए दो कंप्यूटर आधारित परीक्षण होंगे. अन्य पदों के लिए एकल कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी.1:5 के अनुपात में उम्मीदवारों को पद के लिए शॉर्टलिस्ट/इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए जॉब नोटिफिकेशन देखें.


ऐसे कर सकते हैं आवेदन 
इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) की आधिकारिक वेबसाइट https://fssai.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट के रिक्रूटमेंट सेक्शन में जब आप जाएंगे, तो आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. इसमें आपको आवेदन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी और आवेदन का लिंक मिल जाएगा. नोटिफिकेशन में दिए गए दिशानिर्देशों को अपनाकर आप एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं. 


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा 
नोटिफिकेशन के मुताबिक अलग-अलग पदों पर संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. उम्र सीमा भी अलग-अलग दी गई है. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप इस भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड कर देख सकते हैं. 


आवेदन शुल्क 
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है. एससी, एसटी, दिव्यांग और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें: 


HSSC SI Recruitment 2021: हरियाणा पुलिस SI भर्ती परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, 465 पदों पर होनी है भर्ती


JNUEE 2021: जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम 2021 आज से शुरू, यहां चेक करें एग्जाम डे गाइडलाइन्स


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI