FSSAI Recruitment 2021: फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 255 पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख कल, जानें डिटेल
FSSAI Various Post Recruitment 2021: इन विभिन्न पदों पर संबंधित फील्ड में डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
FSSAI Jobs 2021: फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने पिछले दिनों असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी मैनेजर, फूड एनालिस्ट, टेक्निकल ऑफिसर समेत 255 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. संबंधित फील्ड में डिग्री या इसके समकक्ष कोई डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर 12 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन भर्ती परीक्षा के जरिए किया जाएगा. इस भर्ती के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.
भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 13 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 12 नवंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 12 नवंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं
यहां देखें वेकेंसी डिटेल
प्रिंसिपल मैनेजर – 1 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर – 15 पद
डिप्टी मैनेजर – 6 पद
फूड एनालिस्ट – 4 पद
टेक्निकल ऑफिसर – 125 पद
सेंट्रल फूड सेफ्टी ऑफिसर – 37 पद
असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) – 4 पद
असिस्टेंट मैनेजर – 4 पद
असिस्टेंट – 33 पद
हिंदी ट्रांसलेटर – 1 पद
पर्सनल असिस्टेंट – 19 पद
आईटी असिस्टेंट – 3 पद
जूनियर असिस्टेंट ग्रेड-1 – 3 पद
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
इन अलग-अलग पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप एफएसएसएआई की वेबसाइट https://fssai.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लें. इसमें आपको शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा के बारे में जानकारी मिल जाएगी.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है. एससी, एसटी, दिव्यांग और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) की ऑफिशियल वेबसाइट https://fssai.gov.in पर जाना होगा. जब आप रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएंगे तो आपको इस भर्ती के लिए आवेदन करने का लिंक मिल जाएगा. इसके अलावा वहां आपको नोटिफिकेशन भी मिल जाएगा. आप आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें. आवेदन फॉर्म में गलती होने पर यह निरस्त किया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः NHAI Recruitment 2021: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया में डिप्टी मैनेजर के पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI