Film and Television Institute of India Jobs 2023: फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार संस्थान में कई पद पर भर्तियां की जाएंगी. इस अभियान के लिए आवेद प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार इस अभियान के लिए आधिकारिक साइट ftil.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 29 मई 2023 तय की गई है.


इस अभियान के जरिए फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में 84 पद भरे जाएंगे. जिनमें कैमरामैन, फिल्म एडिटर, मेकअप आर्टिस्ट आदि पद शामिल हैं. शैक्षिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से मैट्रिकुलेशन/ एसएससी/ आईटीआई सर्टिफिकेट/संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.


आयु सीमा


इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु पदानुसार 25/27/ 30/40/50 वर्ष तय की गई है.


ऐसे होगा चयन


इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए पेपर आधारित परीक्षा (पीबीटी) /स्किल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. पीबीटी में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे, जिसके लिए 100 अंक निर्धारित हैं. पीबीटी में सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति, कंप्यूटर आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क


भर्ती अभियान के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए शुल्क 1,000 रुपये तय किया गया है.


इस तरह करें आवेदन



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार एफटीआईआई की आधिकारिक वेबसाइट ftii.ac.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मदीवार होमपेज पर रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें.

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 6: फिर उम्मदीवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- ​​ये 3 वेबसाइट आपको दिला सकती हैं नौकरी! विदेश में नौकरी पाने का मिल सकता है चांस


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI