GADVASU Recruitment 2020: गुरु अंगद देव वेटनेरी एंड एनिमल साइंसेस यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और क्लर्क आदि के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 112 पदों को भरा जायेगा. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में 24 अप्रैल 2020 के पहले आवेदन कर दें. अंतिम तिथि के बाद किये गये आवेदन किसी भी हाल में स्वीकार नहीं होंगे. इन पदों को लेकर या किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिये यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.gadvasu.in.
वैकेंसी विवरण –
गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.
डीन, कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस: 01 पद
प्रोफेसर: 09 पद
एसोसिएट प्रोफेसर: 11 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर: 11 पद
सहायक लाइब्रेरियन: 01 पद
सहायक फार्म प्रबंधक (कृषि): 01 पद
पशु चिकित्सा निरीक्षक: 03 पद
क्लर्क: 16 पद
स्टेनो-टाइपिस्ट: 01 पद
प्रयोगशाला सहायक: 06 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर (प्रोग्रामर): 01 पद
फील्ड सहायक: 02 पद
ड्राइवर: 03 पद
प्लम्बर: 01 पद
इलेक्ट्रीशियन: 01 पोस्ट
लाइब्रेरी अटेंडेंट: 01 पद
हॉस्टल अटेंडेंट: 03 पद
प्रयोगशाला परिचर: 06 पद
पशु परिचर: 08 पद
पोस्टमार्टम अटेंडेंट: 01 पद
अस्पताल परिचर: 04 पद
सहायक वैज्ञानिक: 01 पद
सहायक पोषण विशेषज्ञ: 01 पद
मछुआरे: 05 पद
ब्वॉय: 10 पद
पशु चिकित्सा अधिकारी: 01 पद
कार्यक्रम सहायक: 03 पद
न्यूनतम अर्हताएं –
इन पदों के लिये शैक्षिक योग्यता हर पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा हर पद के बारे में शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक की अर्हताएं आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख लें. वहां दिये नोटिस में आपको सारी जानकारी अलग-अलग और विस्तृत रूप में मिल जायेगी.
कैसे करें आवेदन –
आवेदन करने के लिये सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जायें. वहां आवेदन के लिये एप्लीकेशन फॉर्म मौजूद होगा, उसे डाउनलोड कर लें. इसके बाद दिये गये निर्देशानुसार एप्लीकेशन भर दें और सभी जरूरी दस्तावेज लगाकर यूनिवर्सिटी के पते पर भेज दें. पर ध्यान रहे यह प्रक्रिया 24 अप्रैल के पहले पूरी हो जानी चाहिये. एप्लीकेशन के साथ एक सेल्फ एड्रेस का लिफाफा जिसमें 25 रुपये का स्टैम्प भी लगा हो, जरूर भेजें. इसके बिना एप्लीकेशन भरने की प्रक्रिया संपूर्ण नहीं मानी जायेगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI