GAIL Jobs 2022: नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL India Limited) की तरफ से आई है. गेल इंडिया ने एक भर्ती अधिसूचना जारी कर नाॅन एग्जीक्टिव पदों पर भर्ती का ऐलान किया था. जिसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है. इस भर्ती अभियान के जरिए 282 पदों को भरा जाना है. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए गेल की आधिकारिक साइट gailonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हो चुकी है. जो कि 15 सितंबर 2022 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें.
GAIL Jobs 2022: ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा जूनियर इंजीनियर के 3 पद, फोरमैन के 17 पद, जूनियर सुपरिटेंडेंट के 25 पद, जूनियर केमिस्ट के 8 पद, तकनीकी सहायक के 3 पद, ऑपरेटर के 52 पद, तकनीशियन के 103 पद, असिस्टेंट के 28 पद, लेखा सहायक के 24 पद और मार्केटिंग असिस्टेंट के 19 पद को भरा जाएगा.
GAIL Jobs 2022: ऐसे होगा चयन
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए होगा. इस परीक्षा में प्रासंगिक विषय में ट्रेड टेस्ट भी शामिल होगा.
GAIL Jobs 2022: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा. इस भर्ती के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (एनसीएल) श्रेणी के उम्मीदवारों को 50 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है. उम्मीदवार ध्यान रखें कि एक बार भुगतान किया गया आवेदन शुल्क न तो किसी भी खाते में वापस किया जाएगा और न ही यह शुल्क भविष्य की परीक्षा/चयन के लिए आरक्षित रखा जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI