गार्गी कॉलेज, दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिये आवेदन करें और कमाएं 57,000 रुपये प्रतिमाह तक
दिल्ली रिक्रूटमेंट 2020 के तहत गार्गी कॉलेज ने 72 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर दें
नई दिल्लीः Gargi College Delhi Job Notification 2020:गार्गी कॉलेज, दिल्ली में 72 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार समय रहते आवेदन कर दें क्योंकि अंतिम तिथि आने ही वाली है. आवेदन की अंतिम तिथि है 25 जनवरी 2020. इन पदों के तहत विभिन्न विभागों में वैकेंसी निकली हैं. विस्तार से जानकारी के लिये आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
वैकेंसी विवरण –
गार्गी कॉलेज, दिल्ली में निकले पदों का विवरण कुछ इस प्रकार है.
बॉटनी: 02 पद
केमिस्ट्री: 02 पद
कॉमर्स: 10 पद
इकॉनोमिक्स: 09 पद
एजुकेशन: 04 पद
अंग्रेजी: 07 पद
हिंदी: 05 पद
हिस्ट्री: 06 पद
मैथमेटिक्स: 09 पद
माइक्रोबायोलॉजी: 03 पद
फिलोसोफी: 03 पद
फिजिक्स: 03 पद
पालिटिकल साइंस: 03 पद
साइकोलॉजी: 03 पद
संस्कृत: 01 पद
जुलॉजी: 02 पद
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि जिस विषय के लिये आवेदक, अप्लाई कर रहा है, उस विषय में उसके पास मास्टर डिग्री हो, साथ ही उसने कम से कम पचपन प्रतिशत अंकों के साथ उसे पास किया हो. इसके अलावा यूजीसी सीएसआईआर द्वारा कंडक्ट करायी जाने वाली नेट परीक्षा भी उम्मीदवार ने पास की हो, यह जरूरी है. अगर नेट की परीक्षा पास नहीं की है तो आवेदन नहीं कर सकते. विस्तार में जानकारी के लिए वेबसाइट देख सकते हैं, जिसका पता है – www.gargicollege.in या www.du.ac.in पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
आवेदन प्रक्रिया – इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार गार्गी कॉलेज दिल्ली भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के अनुसार अप्लाई करें. इस प्रारूप के विषय में विस्तार से जानकारी लेने के लिए कालेज की या फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऊपर बतायी वेबसाइट देख सकते हैं. यहां यह भी बताना आवश्यक है कि साक्षात्कार में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को कोई यात्रा भत्ता आदि नहीं दिया जायेगा. आपको अपना खर्चा स्वयं भरना है. चयन होने पर आपको 57,000 रुपये प्रतिमाह तक मिल सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI