नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने GAT-B/BET 2021 के लिए 7 जुलाई 2021 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट- बायोटेक्नोलॉजी (GAT-B) / बायोटेक्नोलॉजी एलिजिबिलिटी टेस्ट (BET) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 31 जुलाई, 2021 को समाप्त होगी. उम्मीदवार nta.ac.in की आधिकारिक साइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


उम्मीदवार केवल "ऑनलाइन" मोड के माध्यम से GAT-B/BET या दोनों -2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक सूचना के अनुसार किसी अन्य मोड में आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा.


GAT-B/BET 2021: महत्वपूर्ण तिथियां


रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख – 7 जुलाई 2021


रजिस्ट्रेशन बंद होने की तारीख – 31 जुलाई 2021


एग्जाम फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 31 जुलाई 2021


ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन की तिथि – 4 अगस्त से 6 अगस्त 2021


GAT-B/BET 2021 एग्जाम की तिथि – 14 अगस्त 2021


GAT-B/BET 2021 परीक्षा दो पालियों में होगी आयोजित


GAT B की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और BET परीक्षा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी और प्रश्न पत्र अंग्रेजी में होगा.


आवेदन शुल्क


GAT B या BET के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 1200 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/PwD श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा. वहीं दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 2400 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए दोनों परीक्षा का आवेदन शुल्क 1200 रुपये है.


ये भी पढ़ें


Punjab Police Recruitment 2021: पंजाब पुलिस में SI के 560 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, पढ़ें डिटेल्स


DSSSB Recruitment 2021: टीजीटी कंप्यूटर साइंस, असिस्टेंट सहित कई पदों के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी, यहां करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI