GATE 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड आज होगा जारी, यहां जानें एग्जाम डेट
गेट -2019 का एडमिट कार्ड (Gate Admit Card 2020) आज जारी होने वाला है. इसे कैंडिडेट gate.iitd.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.
GATE exam 2020 Admit card: गेट 2019 का एडमिट कार्ड आज जारी किया जायेगा. जिन उम्मीदवारों ने गेट -2019 के लिए आवेदन किया था वो अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगें. गेट 2019 की परीक्षा 1, 2, 8 और 9 फरवरी 2020 को आयोजित की जानी है. उम्मीदवार इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि उन्हें उसी परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है जो उनके एडमिट कार्ड पर लिखा है.
आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 तक होगी. इसमें 25 विषयों के लिए परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन किया जायेगा.
परीक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड बहुत आवश्यक दस्तावेज हैं. इसके बिना परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जायेगा. इसलिए परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करते समय परीक्षार्थियों को चाहिए कि वे अपना एडमिट कार्ड जरूर चेक कर लें.
गेट एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड GOAPS (गेट ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसैसिंग सिस्टम) पोर्टल पर भी उपलब्ध होंगे और इसे नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड किया जा सकता है.
विदित हो कि GATE परीक्षा में किए गए स्कोर के आधार पर ही एमटेक और इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ आर्किटेक्चर डॉक्टोरल प्रोग्राम में प्रवेश दिया जाता है. गेट स्कोर तीन वर्ष तक मान्य होता है. इस परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस समेत देश के सात आईआईटी संस्थान करते हैं. जिनमें आईआईटी मुबई, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की शामिल हैं.
GATE परीक्षा 2019
GATE परीक्षा की घोषणा जुलाई 2019 में की गई थी. जबकि आधिकारिक नोटिफिकेशन सिंतबर 2019 में प्रकाशित किया गया था. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार GATE परीक्षा के रिजल्ट 16 मार्च 2019 को घोषित किए जायेंगें.
गेट एडमिट कार्ड हेतु क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI