Gauhati High Court Recruitment 2020: गुवाहाटी हाई कोर्ट में सीनियर पर्सनल असिस्टेंट, कंप्यूटर असिस्टेंट, रिकार्ड कीपर, कोर्ट अटेंडेंट के पदों पर भर्ती केलिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई 12 फरवरी 2020 को 2.00 बजे से कर सकते हैं. इसके पहले अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे आवेदन फॉर्म भेजने के लिए आवश्यक सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लें


महत्त्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तारीख12 फरवरी 2020, 2.00 PM

  • ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि26 फरवरी 2020, 5.00 PM

  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि29 फरवरी 2020


रिक्तियों की कुल संख्या07 पद

पदों का विवरण

  1. सीनियर पर्सनल असिस्टेंट/ स्टेनोग्राफर ग्रेड – II -02 पद

  2. कंप्यूटर असिस्टेंट/ कंप्यूटर ऑपरेटर - 01 पद

  3. रिकार्ड कीपर - 01 पद

  4. कोर्ट अटेंडेंट/ चपरासी - 03 पद


पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता :

  • सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के लिए स्नातक + स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा + अंग्रेजी में स्टेनोग्राफी 100 शब्द प्रति मिनट + कंप्यूटर में 40 शब्द प्रति मिनट

  • कंप्यूटर असिस्टेंट के लिए - स्नातक + डिप्लोमा / सर्टीफिकेट इन कंप्यूटर ऑपरेशन /एप्लीकेशन.

  • रिकार्ड कीपर के लिए न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक

  • कोर्ट अटेंडेंट/ चपरासी के लिए 8वीं पास


आयु सीमा: सभी वर्ग के आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. वर्ग के अनुसार अधिकतम आयु सीमा निम्न प्रकार से होगी.

  • अनारक्षित/ ओबीसी / एम ओबीसी और अन्य सभी के लिए – 38 वर्ष

  • एपीएससीटी/ एससी/एसटी के लिए – 43 वर्ष

  • विकलांग के लिए – 48 वर्ष


वेतनमान :

  • सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के लिए - रू. 9300-34800, ग्रेड पे रू. 4200/ pm

  • कंप्यूटर असिस्टेंट, रिकार्ड कीपर के लिए -रू. 5200-20200, ग्रेड पे रू. 1900/pm

  • कोर्ट अटेंडेंट के लिए -रू. 5200-20200, ग्रेड पे रू. 1800/pm


परीक्षा शुल्क :

  1. एससी/एसटी के लिए – रू. 150/- मात्र

  2. अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए – रू. 300/ -


चयन प्रक्रिया:  अभ्यर्थियों का चयन तीन स्टेज की परीक्षाओं के आधार पर होगा. जो कि लिखित परीक्षा/मुख्य परीक्षा/ स्किल टेस्ट और साक्षात्कार है.  

आवेदन कैसे करें?

आवेदन फॉर्म ऑनलाइन मोड़ में भेजा जाना है. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर जहाँ ऑनलाइन अप्लाई का लिंक दिया गया है. वहां से कर सकते हैं.ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 फरवरी से 26 फरवरी के मध्य संपन्न होगी.

आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें 

आधिकारिक अधिसूचना  

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI