GIC Jobs 2024: जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में ऑफिसर स्केल-1 के पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट gicre.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए प्रोसेस शुरू हो चुकी है. अभ्यर्थी भर्ती के लिए यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए 12 जनवरी 2024 से पहले आवेदन कर लें. अभ्यर्थी लास्ट डेट निकल जाने के बाद इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे. उम्मीदवार ध्यान रखें कि उन्हें फॉर्म की हार्ड कॉपी भी जमा करनी होगी. जिसकी लास्ट डेट 27 जनवरी 2024 है.


ये भर्ती अभियान कुल 85 पद भरेगा. इन पद के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता अलग-अलग रखी गई है. उम्मीदवार का पद के अनुसार बीई/ बीटेक/ ग्रेजुएशन/ संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन डिग्री/ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री आदि पास होना जरूरी है.


उम्र सीमा


इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1 हजार रुपये का शुल्क और जीएसटी का भुगतान करना होगा. वहीं, आवेदन करने वाले एससी, एसटी, पीएच और महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.


कैसे करें आवेदन



  • अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.gicre.in पर जाएं.

  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर Assistant Managers (Scale I Officers) के लिंक पर क्लिक करें.

  • फिर उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुल जाएगा.

  • अब उम्मीदवार इस पेज पर New Registration पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें.

  • फिर उम्मीदवार अन्य जानकारी और दस्तावेज अपलोड करना है.

  • इसके बाद अभ्यर्थी हस्ताक्षर, फोटोग्राफ अपलोड करें.

  • फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें.

  • अब अभ्यर्थी फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल कर भेज दें.


यह भी पढ़ें- High Court Recruitment 2023: हाई कोर्ट में निकली वैकेंसी, 1 लाख 94 हजार मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI