GMC रिक्रूटमेंट 2020 के तहत 130 विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, पढ़ें पूरी खबर
Government Medical Colllege, Jammu ने सीनियर स्टाफ नर्स, जूनियर ग्रेड नर्स और एएनएम आदि पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. 29 मार्च 2020 के पहले कर दें अप्लाई
जम्मूः GMC Recruitment 2020: गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जम्मू ने सीनियर स्टाफ नर्स, जूनियर स्टाफ नर्स आदि विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में 29 मार्च 2020 के पहले आवेदन कर सकते हैं. इन पदों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिये जीएमसी की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं. इस काम के लिये ऑफिशियल वेबसाइट का पता है www.gmcjammu.nic.in. यहां यह बताना भी आवश्यक है कि इन पदों पर आवेदन आज यानी 19 मार्च 2020 से आरंभ हुये हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें –
नोटिस जारी होने की तारीख – 19 मार्च 2020
आवेदन करने की अंतिम तारीख - 29 मार्च 2020
वैकेंसी विवरण –
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जम्मू में निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.
सीनियर स्टाफ नर्स / सीनियर ग्रेड नर्स - 45 पद
जूनियर स्टाफ नर्स / जूनियर ग्रेड नर्स - 75 पद
एएनएम / एफएमपीएचडब्ल्यू - 10 पद
शैक्षिक योग्यता –
सीनियर स्टाफ नर्स / सीनियर ग्रेड नर्स, जूनियर स्टाफ नर्स / जूनियर ग्रेड नर्स – इन पदों के लिये आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि कैंडिडेट ने क्लास 12 पास करने के साथ ही बीएसी नर्सिंग की डिग्री ली हो.
एएनएम / एफएमपीएचडब्ल्यू – इन पदों के लिये वे एप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने मैट्रिक पास करने के साथ ही मल्टी पर्पज़ हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स किया हो.
इन पदों के लिये अगर आयु सीमा की बात की जाये तो आयु सीमा 18 वर्ष से 63 वर्ष रखी गयी है.
सैलरी –
सीनियर स्टाफ नर्स / सीनियर ग्रेड नर्स- लेवल 6
जूनियर स्टाफ नर्स / जूनियर ग्रेड नर्स - लेवल 4
एएनएम / एफएमपीएचडब्ल्यू - लेवल 2
कैसे करें आवेदन –
इच्छुक उम्मीदवार सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड एसोसिएटेड हॉस्पिटल, जम्मू में जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ अप्लीकेशन भेजकर, जीएमसी भर्ती 2020 के लिए 29 मार्च 2020 के पहले एप्लाई कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI