PWD Recruitment 2021: गोवा में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक शानदार मौका है. गोवा सरकार के लोक निर्माण विभाग (Public Works Department, PWD) ने ग्रुप सी के पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार 368 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस वैकेंसी (PWD Recruitment 2021) के माध्यम से टेक्निकल असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्तियां की जाएंगी.


गोवा पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट यानी PWD विभाग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार गोवा PWD विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट pwd.goa.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन मोड में फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 27 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है. ऐसे में आवेदन (PWD Recruitment 2021) की आखिरी तारीख नजदीक है. जल्द से जल्द आवेदन कर लें.


इन पदों पर होगी भर्तियां
टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) – 85 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) – 14 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (माइनिंग) – 1 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) – 31 पद
जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 162 पद
जूनियर इंजीनियर (मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) – 51 पद
जूनियर इंजीनियर (कंप्यूटर/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) – 24 पद


योग्यता
PWD विभाग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए और जूनियर इंजीनियर पदों के लिए संबंधित ट्रेड में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. इस वैकेंसी में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन pwd.goa.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. 


आयु सीमा


उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गयी है, अधिक जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन लिंक पर जाएं.


वेतन
जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए लेवल 5 के तहत 29,200 – 92,300 रुपये
तकनीकी सहायक के पदों के लिए लेवल 6 के तहत 35,400 – 1,12,400 रुपये


ये भी पढ़ें:
MPPSC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश में निकली 129 वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन की भर्तियां, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन


UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2021: यूपी में सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, कॉमर्स ग्रेजुएट स्टूडेंट कर सकते हैं अप्लाई



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI