PSSSB Recruitment 2022 Notification :  पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने स्टेनो टाइपिस्ट और जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. स्टेनो टाइपिस्ट और जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के पदों नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इच्छुक उम्मीदवार जो पीएसएसएसबी स्टेनो भर्ती के लिए आवेदन करने के योग्य हैं, वे एक महीने की अवधि के भीतर यानी 06 जनवरी से 05 फरवरी 2022 तक पीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट यानी sssb.punjab.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 06 जनवरी से शुरू हो गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2022 है. नोटिस के अनुसार स्टेनो टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर के पदों पर कुल 334 वैकेंसी है.


महत्वपूर्ण डेट्स
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 06 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि – 05 फरवरी 2022


पदों की संख्या
स्टेनो-टाइपिस्ट – 312
जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर – 22
कुल पद – 334


कितनी मिलेगी सैलरी
स्टेनो-टाइपिस्ट – 10300 – 34800/ प्लस 3200 जीपी
जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर – 10300 – 34800/ प्लस 3600 जीपी


शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए. इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना प्रकाशित होने के बाद उम्मीदवार विवरण की जांच कर सकते हैं.


आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर दिए गए लिंक ‘ऑनलाइन आवेदन’ पर क्लिक करके ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.


आवेदन शुल्क
नोटिस के अनुसार सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन फीस 1000 रुपये चुकानी होगी. जबकि एससी/बीसी/इडब्लूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 250 रुपये है. वहीं, एक्स सर्विसमैन और डिपेंडेंट्स के लिए आवेदन फीस 200 रुपये है.


ALIMCO Recruitment 2022: मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर निकली नौकरियां, जानें कौन और कब तक कर सकता है आवेदन


Railway Recruitment: सेंट्रल रेलवे में नाैकरी का सुनहरा मौका, इंटरव्‍यू देकर पाएं नौकरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI