DRDO Recruitment 2021: DRDO में ITI पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, कल है आखिरी तारीख, जल्द करें आवेदन
DRDO Recruitment 2021: DRDO में टर्मिनल बैलिस्टिक रिसर्च लेबोरेटरी (TBRL) के तहत विभिन्न ट्रेडों में अपरेंटिस के पदों (DRDO Recruitment 2021) पर आवेदन करने की कल आखिरी डेट है.
![DRDO Recruitment 2021: DRDO में ITI पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, कल है आखिरी तारीख, जल्द करें आवेदन Golden opportunity for ITI pass youth in DRDO, tomorrow is the last date, apply soon DRDO Recruitment 2021: DRDO में ITI पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, कल है आखिरी तारीख, जल्द करें आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/c6441fb82383702421f0e583d94df0dc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DRDO Recruitment 2021: DRDO में बैलिस्टिक रिसर्च लेबोरेटरी (TBRL) के तहत विभिन्न ट्रेडों में अपरेंटिस के पदों (DRDO Recruitment 2021) पर आवेदन करने की कल आखिरी डेट है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक इन पदों (DRDO Recruitment 2021) के लिए आवेदन नहीं किया है, वे DRDO की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (DRDO Recruitment 2021) पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.drdo.gov.in/पर क्लिक करके भी इन पदों (DRDO Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://www.drdo.gov.in/sites/default/files/career-vacancy-documents/TBRL के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (DRDO Recruitment 2021) को भी देख सकते हैं. इस भर्ती (DRDO Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत कुल 61 पदों को भरा जाएगा.
DRDO Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 20 दिसंबर
NHM Uttar Pradesh: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में निकलीं बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
DRDO Recruitment 2021 के लिए रिक्ति विवरण
कुल पदों की संख्या- 61
अपरेंटिस-10
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) 01
मैकेनिक मेक्ट्रोनिक्स Ol
उपकरण मैकेनिक 02
मैकेनिक-सह-ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक्स संचार प्रणाली
मैकेनिक (एम्बेडेड सिस्टम और पीएलसी)
आर्किटेक्चरल असिस्टेंट (सिविल)- ओले
हाउसकीपर-01
कुल-51
फिटर-07
मशीनिस्ट 04
टर्नर 03
बढ़ई- 3
इलेक्ट्रीशियन- 08
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक- 08
मैकेनिक (मोटर वाहन) -02
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) -06
कंप्यूटर और परिधीय हार्डवेयर मरम्मत और रखरखाव मैकेनिक -02
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग बी असिस्टेंट (COPA)-03
डिजिटल फोटोग्राफर- 03
सचिवीय सहायक -03
स्टेनोग्राफर (हिंदी) -01
DRDO Recruitment 2021 के लिए योग्यता मानदंड
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होने के साथ ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए.
OSSC JA Recruitment: जूनियर असिस्टेंट के 140 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)