Gondwana University Recruitment 2020: गोंडवाना यूनिवर्सिटी, महाराष्ट्र ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 36 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर दें. आवेदन करने की अंतिम तारीख है 20 अप्रैल 2020. बाकी इन पदों के विषय में विस्तार से जानकारी के लिये यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल पर जा सकते हैं. वहां आपको शैक्षिक योग्यता से लेकर, आवेदन तक के विषय में सारी जानकारी विस्तृत रूप में मिल जायेगी. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.unigug.ac.in.
वैकेंसी विवरण –
गोंडवाना यूनिवर्सिटी, महाराष्ट्र में निकली वैकेंसीज़ का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है.
प्रोफेसर – 2 पद
एसोसिऐट प्रोफेसर – 04 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर – 30 पद
शैक्षिक योग्यता –
प्रोफेसर - इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित विषय अथवा क्षेत्र में डॉक्ट्रेट की डिग्री ली हो. इसके साथ ही कैंडिडेट का हाई क्वालिटी का रिसर्च वर्क पब्लिश हो चुका हो, ये भी आवश्यक है. कैंडिडेट रिसर्च वर्क कर चुका हो, साथ ही उसके रिसर्च पेपर यूजीसी के लिस्टेड जर्नल में प्रकाशित हो चुके हों, ये भी आवेदन करने के लिये जरूरी है.
एसोसिऐट प्रोफेसर – इस पद के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित क्षेत्र में पीएचडी की हो साथ ही उसके पास डॉक्ट्रेट की डिग्री भी हो. इसके अलावा अगली शर्त यह है कि कैंडिडेट का मास्टर डिग्री के साथ पोस्ट ग्रेजुएट पास होना जरूरी है, जिसमें उसके कम से कम 55 प्रतिशत अंक हों.
असिस्टेंट प्रोफेसर - इस पद के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट के पास कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री हो. इसके साथ ही यह भी जरूरी है कि यह डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ली गयी हो.
आवेदन कैसे करें –
इच्छुक उम्मीदवार गोंडवाना यूनिवर्सिटी रिक्रूटमेंट 2020 के लिये बताये गये प्रारूप में 20 अप्रैल के पहले अप्लाई कर सकते हैं. एप्लीकेशन भरने के बाद उसे एक एनवेलप में रखें और लिफाफे के बीच में जिस पद के लिये आवेदन कर रहे हैं उसका नाम साफ अक्षरों में लिखें. पूरे भरे आवेदन पत्र इस पते पर भेज दें - रजिस्ट्रार, गोंडवाना विश्वविद्यालय, गढ़चिरौली, एम.एल.डी.सी. रोड, कॉम्प्लेक्स, गडचिरौली, जिला-गडचिरौली, पिन कोड - 442605, महाराष्ट्र.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI