Sarkari Naukri: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से लेकर दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती तक, अलग-अलग संस्थानों में योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. हर वैकेंसी के लिए योग्यता से लेकर आवेदन के तरीके तक सब अलग है. बेहतर होगा इनका डिटेल जानने के लिए पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें उसके बाद ही फॉर्म भरें. संक्षिप्त में जानकारी यहां पायी जा सकती है.


एएसआरबी रिक्रूटमेंट 2023


एग्रीकल्चर साइंटिस्ट्स रिक्रूटमेंट बोर्ड ने प्रिंसिल साइंटिस्ट और सीनियर साइंटिस्ट के पद पर भर्ती निकाली है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. ऐसा करने के लिए आपको एएसआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – asrb.org.in. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 368 पद भरे जाएंगे. अप्लाई करने की लास्ट डेट 8 सितंबर 2023 है. सेलेक्ट होने पर सैलरी महीने के 2 लाख रुपये से भी ज्यादा है.


कैग रिक्रूटमेंट


कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया ने 1773 एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट पद पर भर्ती निकाली है. अप्लाई करने की लास्ट डेट 17 सितंबर 2023 है. कैग के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – cag.gov.in. इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. इसके अलावा उम्मीदवार को कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए.


दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल रिक्रूटमेंट 2023


दिल्ली पुलिस में कॉन्सटेबल के 7 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती चल रही है. अप्लाई करने के लिए आपको दिल्ली पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – delhipolice.gov.in. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 7547 पद भरे जाएंगे. इनमें से 5056 पद पुरुषों के लिए और 2491 पद महिलाओं के लिए हैं. फॉर्म भरने की लास्ट डेट है 30 सितंबर 2023.


डीएसएसएसबी भर्ती


दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी, पीजीटी समते अन्य 1800 से ज्यादा पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 15 सितंबर 2023. फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट्स को डीएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – dsssb.delhi.gov.in. कुल 1841 पद भरे जाएंगे. आवेदन शुल्क 100 रुपये है.


एएआई रिक्रूटमेंट 2023


एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में कई पद पर भर्ती चल रही है लेकिन अब आवेदन की लास्ट डेट आ गई है. इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 4 सितंबर 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से जूनियर एग्जीक्यूटिव, जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के पद भरे जाएंगे. इनके लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – aai.aero


यह भी पढ़ें: NABARD में निकली 150 पद पर भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI