Sarkari Naukri 2023 Last Date: गवर्नमेंट जॉब की तलाश में हैं तो इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. बीएचयू से लेकर एकलव्य मॉडल स्कूल और एमपीपीएससी तक तमाम जगहों पर 4600 से ज्यादा पद पर भर्ती निकली है. इन सभी जगहों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट आज यानी 31 जुलाई 2023 दिन सोमवार है. अब तक न भरा हो तो अब भर दें फॉर्म, यहां चेक कर लें जरूरी डिटेल.


बीएचयू फैकल्टी रिक्रूटमेंट


बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने 307 फैकल्टी पद पर भर्ती चल रही है. आवेदन करने के लिए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bhu.ac.in. इन भर्तियों के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज है. अब तक न किया हो तो अब अप्लाई कर दें.


यहां निकली कुल 307 वैकेंसी में से 85 वैकेंसी प्रोफेसर पद की हैं, 133 एसोसिएट प्रोफेसर की और 89 वैकेंसी असिस्टेंट प्रोफेसर की हैं. आवेदन करने के लिए ईड् ब्लयूएस और ओबीसी कैटेगरी को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, महिला और ट्रांसजेंटर कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना है.


एकलव्य मॉडल स्कूल भर्ती


एकलव्य मॉडल स्कूल में पोस्टग्रेजुएट टीचर यानी पीजीटी, प्रिंसिपल और दूसरे 4062 पद पर भर्ती चल रही है. आवेदन का आखिरी मौका आज है. इच्छुक कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे emrs.tribal.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.


यहां पीजीटी के 2266 पद, प्रिंसिपल के 303 पद, जेएसए के 759 पद, एकाउंटेंट के 361 पद और लैब अटेंडेंट के 373 पद पर भर्ती हो रही है. शुल्क, योग्यता आदि पद के मुताबिक है जिसके लिए नोटिस चेक कर सकते हैं.


एमपीपीएससी लाइब्रेरियन रिक्रूटमेंट 2023


मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने लाइब्रेरियन के पद पर भर्ती निकाली थी और आज आवेदन का आखिरी मौका है. इच्छुक कैंडिडेट्स mppsc.mp.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. इनमें करेक्शन 2 अगस्त तक किया जा सकता है. कुल 255 पद पर भर्ती होगी. इनके लिए आयु सीमा 21 से 40 साल तय की गई है. लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन साइंस में मास्टर्स किए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: AAI से लेकर NIACL तक, यहां निकली है बंपर पद पर भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI