Jobs 2023: सरकारी नौकरी की तलाश है तो इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इनके लिए एप्लीकेशन के तरीके से लेकर लास्ट डेट तक सब अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. शॉर्ट में जानकारी हम यहां दे रहें हैं. ये पद बिहार पुलिस कॉन्सटेबल से लेकर एकलव्य मॉडल रेजिंडेंशियल स्कूल में टीचिंग और नॉन-टीचिंग तक हैं. आप अपनी योग्यता और इच्छा के मुताबिक सेलेक्शन करें.


एचपीएससी पीजीटी भर्ती 2023


हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स के पद पर बंपर भर्ती निकाली है. आवेदन जारी हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 18 जुलाई 2023 है. हरियाणा लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना है जिसका पता ये है – hpsc.gov.in. 4473 पद पर भर्ती निकाली है. इनमें से मेवात कैडर के लिए 613 पद और बाकी के हरियाणा के लिए 3863 पद हैं.


आरपीएससी आरएएस रिक्रूटमेंट


राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने आरएएस परीक्षा 2023 का नोटिस रिलीज कर दिया है. 28 जून से आवेदन हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट है 31 जुलाई 2023. कुल 905 पद पर भर्ती होगी. इनमें से 424 पद स्टेट सर्विसेस के हैं और 481 पद सबऑर्डिनेट सर्विसेस के हैं. आवेदन करने के लिए rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं. इन पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपये शुल्क देना होगा आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 400 रुपये है.


बिहार सीएसबीसी पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती


बिहार सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल ने पुलिस कॉन्सटेबल के 21391 पद पर आवेदन मांगे हैं. अप्लाई करने के लिए बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – csbc.bih.nic.in. इन पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट 20 जुलाई 2023 है. 12वीं पास अप्लाई कर सकते हैं, सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा.


ईएमआरएस रिक्रूटमेंट 2023


एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पद पर बंपर भर्ती निकली है. आवेदन 30 जून से शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 4062 पद भरे जाएंगे. इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको ईएमआरएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - emrs.tribal.gov.in.


आरएसएमएसएसबी भर्ती


राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने 5388 पद के लिए आवेदन 27 जून से हो रहे हैं. ये पद तहसील एकाउंटेंट और रेवेन्यू एकाउंटेंट के हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए कैंडिडेट्स इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – sso.rajasthan.gov.in. वहीं नोटिस देखने के लिए उन्हें आरएसएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rsmssb.rajasthan.gov.in. अप्लाई करने की लास्ट डेट 26 जुलाई 2023 है. 


यह भी पढ़ें: DU SOL पीजी एडमिशन के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI