Government Job Alert: उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार और ओडिशा तक, बैंक से लेकर रेलवे तक अलग-अलग जगहों पर बंपर भर्तियां निकली हैं. किसी के लिए आवेदन शुरू हो गया है तो किसी के लिए कुछ समय बाद शुरू होगा. ऐसे में वे कैंडिडे्टस जो इन पदों पर आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. इनके बारे में जरूरी जानकारी हम यहां साझा कर रहे हैं.
बीएसपीएचसीएल रिक्रूटमेंट 2024
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने 2610 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे हैं. आवेदन 15 जून से हो रहा है और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 जुलाई है. अप्लाई करने के लिए bsphcl.co.in पर जाएं. इंजीनियरिंग किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. सेलेक्शन परीक्षा से होगा.
बिहार सीएचओ भर्ती
बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा - shs.bihar.gov.in. लास्ट डेट 21 जुलाई है. सेलेक्शन इंटरव्य से होगा, सैलरी 40 हजार के करीब है.
यूपी जेई रिक्रूटमेंट
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन ने जूनियर इंजीनियर के 4016 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ाकर 28 जून 2024 कर दी गई है. अप्लाई करने के लिए upsssc.gov.in पर जाएं. बीई या बीटेक किए कैंडिडेट जो 18 से 28 साल के हों, वे अप्लाई कर सकते हैं. सेलेक्शन परीक्षा से होगा, सैलरी 34,800 तक है.
यूपी ग्राम पंचायत भर्ती
पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश ने 4821 एकाउंटेंट कम डेटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे हैं. 12वीं पास 40 साल तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए panchayatiraj.up.nic.in या prdfinance.up.gov.in पर जाएं. लास्ट डेट 30 जून 2024 है. जिस ग्राम सभी के लिए अप्लाई कर रहे हैं वहां तक ऑफलाइन आवेदन भी पहुंचाना है और वहां का निवासी होना जरूरी है.
ओएसएसएससी टीचर रिक्रूटमेंट 2024
ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने पीजीटी और टीजीटी के कुल 2629 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लए आवेदन शुरू होंगे 1 जुलाई 2024 से और अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 25 जुलाई 2024. अप्लाई करने के लिए आपको ओएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाएं.
आरआरबी एएलपी रिक्रूटमेंट 2024
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट की वैकेंसी में तीन गुना का इजाफा किया है. अब कुल 18799 पदों पर इनकी भर्ती होगी. इस बाबत नोटिस देखने के लिए rrbcdg.gov.in पर जा सकते हैं. सेलेक्शन पांच चरण की परीक्षा के बाद होगा, जो अप्लाई कर चुके हैं, वे न करें. कुछ दिनों में रीजनल वेबसाइट्स पर डिटेल्ड नोटिस जारी किया जाएगा.
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2024
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पोर्सोनेल सेलेक्शन ने रूरल बैंकों के लिए 9995 अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जून 2024 है. ये पद 43 बैंकों के लिए हैं और सेलेक्शन कई राउंड की परीक्षा के बाद होगा. आवेदन करने के लिए ibps.in पर जाएं.
यह भी पढ़ें: किसी भी हाल रद्द नहीं होगी नीट परीक्षा, जानें क्या कहा एजुकेशन मिनिस्टर ने
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI