Sarkari Naukri: इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन बहुत समय से हो रहा है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. ऐसे में वे कैंडिडेट्स जो योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें. कल यानी 8 जुलाई 2024 दिन सोमवार इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख है. ये पद बैंक से लेकर कॉन्स्टेबल तक के हैं. इनका संक्षिप्त डिटेल हम यहां साझा कर रहे हैं.


सीबीएसई रिक्रूटमेंट 2024


सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 29 पदों पर कुछ समय पहले वैकेंसी निकाली थी. ये पद रीजनल डायरेक्टर, अंडर सेक्रेटरी, असिस्टेंट सेक्रेटरी वगैरह के है. आवेदन करने और इन पदों का डिटेल जानने के लिए cbse.gov.in पर जाएं. अप्लाई करने के बाद 30 दिन के भीतर ऑफलाइन आवेदन भी सीबीएसई दिल्ली के पते पर भेज दें.


हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024


हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के 6000 पदों पर भर्ती होगी. इनमें से 6000 पद पुरुषों के और 1000 पद महिलाओं के हैं. आवेदन के लिए हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाना होगा. लास्ट डेट कल है और 12वीं पास 35 साल तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. इन भर्तियों का लिंक मार्च में बंद हो गया था और एक बार फिर से आवेदन शुरू हुए हैं.


बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती 2024


बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कुछ समय पहले कस्टमर सर्विस एसोसिएट के पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन 20 जून से हो रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 8 जुलाई 2024 है. इस भर्ती प्रक्रिया से क्लर्क के कुल 12 पद भरे जाएंगे. 10वीं पास 18 से 25 साल के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन के लिए bankofmaharashtra.in पर जाएं. सेलेक्ट होने पर सैलरी 24050 से 64480 रुपये महीना तक है.


एचएसएससी ग्रुप सी भर्ती 2024


हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की 15755 वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख कल यानी 8 जुलाई 2024 है. इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन हो सकते हैं. इसके लिए hssc.gov.in पर जाएं. सेलेक्शन सीईटी परीक्षा से होगा. आवेदन करने के लिए योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक अलग-अलग है. बेहतर होगा इस बारे में जानकारी हासिल करने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. आवेदन करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है.


कल के पहले भर दें फॉर्म


इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट कल है, बेहतर होगा जल्दी से जल्दी फॉर्म भर दें. कई बार आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ भी जाती है इसलिए लेटेस्ट अपडेट्स के लिए संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. यहां से आपको सभी जानकारियां मिल जाएंगी. 


यह भी पढ़ें: इस सरकारी नौकरी के लिए 5वीं पास 40 साल तक के कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI