(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Job Alert: CBSE से लेकर SSB तक यहां निकली हैं बंपर सरकारी नौकरियां, नोट करें डिटेल और फटाफट कर दें अप्लाई
Sarkari Naukri: गवर्नमेंट जॉब की तलाश में हैं तो इन संस्थानों में निकली नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कुछ के लिए रजिस्ट्रेशन चालू हैं और कुछ के थोड़े दिनों में होने वाले हैं.
Government Jobs 2024: सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और जरूरी योग्यता भी रखते हैं तो इन विभिन्न संस्थानों में निकली वैकेंसी के लिए फॉर्म भर सकते हैं. ये भर्तियां अलग-अलग जगहों के लिए निकली हैं जिनके लिए योग्यता से लेकर लास्ट डेट तक सब फर्क है. इनका डिटेल आपको संबंधित संस्थान की वेबसाइट पर दिए नोटिस से मिल जाएगा. संक्षिप्त में जानकारी यहां से ली जा सकती है.
सीबीएसई रिक्रूटमेंट 2024
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 118 ग्रुप ए बी और सी पदों पर भर्ती निकाली है. आवेजन चल रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 11 अप्रैल 2024 है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए आपको सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाना होगा.
आवेदन के लिए योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक अलग-अलग है. इस भर्ती से सेक्रेटरी, एकाउंटेंट, ट्रांसलेशन ऑफिसर जैसे तमाम पद भरे जाएंगे. आवेदन के लिए शुल्क 1500 रुपये ग्रुए के लिए और 800 रुपये ग्रुप बी और सी के लिए है.
एसएसबी ओडिशा भर्ती 2024
ओडिशा सेलेक्शन बोर्ड ने लेक्चरर पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव की मदद से कुल 786 पदों पर भर्ती होगी. एसएसबी ओडिशा के लेक्चरर पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 19 अप्रैल 2024 है. अप्लाई करने और डिटेल जानने के लिए आपको एसएसबी, ओडिशा की ऑफिशियल वेबसाइट – ssbodisha.ac.in पर जाना होगा.
सेलेक्शन करियर ऐस्सेमेंट, वीवा वॉयस और लिखित परीक्षा से होगा. अप्लाई करने के लिए 500 रुपये फीस देनी होगी. आवेदन करने के लिए 55 प्रतिशत मार्क्स के साथ मास्टर्स होना जरूरी है. एज लिमिट 21 से 42 साल है.
उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक रिक्रूटमेंट 2024
उत्तराखंड सहकारी बैंक में 233 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. ये पद क्लर्क/कैशियर और जूनियर ब्रांच मैनेजर के हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन होगा. इसके लिए आपको उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक की ऑफिशियल – cooperative.uk.gov.in पर जाना होगा. आवेदन शुरू होंगे 1 अप्रैल 2024 से और अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 30 अप्रैल 2024. चयन परीक्षा के माध्यम से होगा.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. इसका डिटेल आप वेबसाइट पर देख सकते हैं. ये भर्तियां उत्तराखंड कोऑपरेटिव इंस्टीट्यूशनल सर्विसेस बोर्ड, देहरादून ने निकाली हैं.
बिहार सीचओ भर्ती 2024
बिहार हेल्थ सोसाइटी ने कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों पर भर्ती निकाली है. रजिस्ट्रेशन लिंक खुलेगा 1 अप्रैल के दिन और फॉर्म भरने की लास्ट डेट है 30 अप्रैल 2024. आवेदन करने के लिए आपको स्टेट हेल्थ सोसायटी, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट – shs.bihar.gov.in पर जाना होगा. आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बीएससी नर्सिंग की डिग्री ली हो साथ ही सीसीएच भी पूरा किया हो. इन पद के लिए एज लिमिट 21 से 42 साल है.
शुल्क 500 रुपये है, सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 32,000 रुपये फिक्स सैलरी मिलेगी. इसके अलावा 8000 रुपये परफॉर्मेंस लिंक्ड मिलेंगे. डिटेल वेबसाइट पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: UGC ने बदले पीएचडी में प्रवेश के नियम, अब ऐसे होगा एडमिशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI