Jobs 2023: इस समय बहुत से सराकारी संस्थानों  अलग-अलग पद पर भर्ती चल रही है. किसी के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आ गई है तो किसी की लास्ट डेट आने में अभी वक्त है. कुछ भर्तिंयों के ग्रेजुएशन पास अप्लाई कर सकते हैं तो कुछ के लिए दसवीं-बारहवीं पास ही एलिजिबल हैं. इन नौकरियों का अलग-अलग डिटेल आप यहां पढ़ सकते हैं.


महाराष्ट्र फूड सप्लाई इंस्पेक्टर भर्ती 2023


महाराष्ट्र में फूड सप्लाई इंस्पेक्टर के तीन सौ से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है. आवेदन 13 दिसंबर से हो रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से ग्रुप सी के कुल 345 पदों पर भर्ती होगी. ये वैकेंसी फूड सप्लाई इंस्पेक्टर और हाई-लेवल क्लर्क की हैं. आवेदन करने के लिए आपको महाराष्ट्र फूड डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – mahafood.gov.in. संबंधित फील्‍ड में ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. सेलेक्शन परीक्षा से होगा.


इसरो रिक्रूटमेंट 2023


इसरो में क्निशियन – बी पदों पर भर्ती निकली है. आवेदन करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 है. इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए इसरो की वेबसाइट का पता ये है – isro.gov.in. आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो. साथ ही में उसके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा भी होना चाहिए. एज लिमिट 18 से 35 साल है. सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 21700 रुपये से ले 69,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी.


आईओसीएल भर्ती


इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बहुत से पद पर भर्ती निकाली है. इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 5 जनवरी 2024. आईओसीएल की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से अप्रेंटिस के कुल 1820 पद भरे जाएंगे. आवेदन करने के लिए वेबसाइट का पता ये है – iocl.com. इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से होगा. मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा लिए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.


अंडमान निकोबार टीजीटी रिक्रूटमेंट 2023


अंडमान निकोबार एडमिनिस्ट्रेशन ने टीजीटी के 380 पदों पर भर्ती निकाली है. ये वैकेंसी ग्रुप बी के नॉन-गैजेटेड पद के लिए हैं. अंडमान निकोबार के ग्रेजुएट ट्रेन्ड टीचर के इन पदों पर केवल ऑनलाइन आवेदन हो सकता है. इसके लिए edurec.andman.gov.in पर जाएं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 दिसंबर 2023 है. सेलेक्ट होने पर सैलरी 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक है.


यह भी पढ़ें: SBI में निकले 5280 पदों के लिए आज ही करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI