Sarkari Naukri 2023: यूकेपीएससी से लेकर राजस्थान मदरसा बोर्ड और सफदरजंग हॉस्पिटल तक बहुत से सरकारी संस्थानों में अलग-अलग पद पर भर्ती निकाली गयी है. आप जिसके लिए आवेदन करने की योग्यता रखते हों, उसका फॉर्म भर सकते हैं. यहां हम संक्षिप्त में आपको जानकारी दे रहे हैं, विस्तार से जानने के लिए आप संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. वेबसाइट का पता नीचे साझा किया गया है.
ईएसआईसी रिक्रूटमेंट 2023
इंप्लॉइज स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन, नई दिल्ली ने एक हजार से ज्यादा पद पर भर्ती निकाली है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए esic.gov.in पर जाएं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ के कुल 1038 पद भरे जाएंगे. अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 अक्टूबर 2023 है. अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये देने होंगे.
बीईएल भर्ती 2023
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने कई पद पर वैकेंसी निकाली है. ये पद प्रोबेशनरी ऑफिसर, प्रोबेशनरी इंजीनियर और प्रोबेशनरी एकाउंट्स ऑफिसर के हैं. कुल 232 पद पर भर्ती होगी जिनके लिए bel-india.in पर जाकर अप्लाई किया जा सकता है. आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैंडिडेट्स को 1000 रुपये फीस देनी होगी. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर 2023 है.
यूकेपीएससी ग्रुप सी रिक्रूटमेंट 2023
उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने ग्रुप सी के 600 से ज्यादा पद के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं. आवेदन करने के लिए यूकेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाएं. फॉर्म भरने की लास्ट डेट 27 अक्टूबर 2023 है. इस भर्ती पक्रिया के माध्यम से कुल 645 ग्रुप सी के पद भरे जाएंगे. ये पद एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर और एनिमल हस्बैंड्री डिपार्टमेंट के लिए हैं.
राजस्थान मदरसा बोर्ड भर्ती 2023
राजस्थान मदरसा बोर्ड ने कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर और एजुकेशन इंस्ट्रक्टर के 6843 पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. एप्लीकेशन लिंक अभी एक्टिव नहीं किया गया है. आवेदन शुरू होंगे 27 अक्टूबर 2023 से और इनके लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है 25 नवंबर 2023. इन पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको माइनॉरिटी डिपार्टमेंट राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – minority.rajasthan.gov.in.
सफदरजंग हॉस्पिटल रिक्रूटमेंट 2023
सफगरजंग हॉस्पिटल ने 909 पैरामेडिकल स्टाफ के पद पर भर्ती निकाली है. इनका डिटेल आप हॉस्पिटल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं और आवेदन भी यहीं से कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता ये है - vmcc-sjh.nic.in. आवेदन 5 अक्टूबर से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 अक्टूबर 2023 है. सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम से होगा और परीक्षा का आयोजन नवंबर महीने के चौथे हफ्ते में किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 10वीं और 12वीं की परीक्षा में साल में दो बार बैठना जरूरी नहीं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI