Sarkari Naukri Alert: भाभा इंस्टीट्यूट ऑफ एटॉमिक रिसर्च से लेकर चंडीगढ़ी टीचर रिक्रूटमेंट तक, इन संस्थानों में हजारों पद पर भर्ती निकली है. कहीं आवेदन की लास्ट डेट पास आ गई है तो कहीं आने वाली है. इस बीच अगर आप इनमें से किसी भी भर्ती के लिए आवेदन करने की योग्यता रखते हों, तो ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. यहां हम बहुत सी सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं. इनके डिटेल आपको वेबसाइट से मिलेंग, संक्षिप्त जानकारी यहां दी जा रही है.


बार्क में भरे जाएंगे 4 हजार पद


भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ने अलग-अलग पद पर बंपर भर्ती निकाली है. इनके लिए आवेदन चालू हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 22 मई 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 4374 पद भरे जाएंगे. इन वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से होगा. अगर बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स के आवेदन आते हैं तो इंटरव्यू से पहले स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया जा सकता है. डिटेल जानने के लिए barc.gov.in पर जाएं.


छत्तीसगढ़ टीचर भर्ती 2023


छत्तीसगढ़ व्यापम रिक्रूटमेंट के अंतर्गत टीचर के 12489 पद पर भर्ती निकली है. आवेदन प्रक्रिया जारी है इसलिए योग्य और इच्छुक हों तो जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. आवेदन 6 मई से हो रहे हैं और इनके लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट की घोषणा नहीं हुई है. इनमें से 6,285 पद असिस्टेंट टीचर के हैं, 5772 पद टीचर के हैं और 432 पद लेक्चरर के हैं. डिटेल जानने और आवेदन करने के लिए vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं.


बीईएल रिक्रूटमेंट 2023


भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने प्रोजेक्ट इंजीनियर और ट्रेनी इंजीनियर के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. बीईएल इंडिया की नवरत्न कंपनियों में से एक है और इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 428 पद भरे जाएंगे. आवेदन करने की लास्ट डेट 18 मई 2023 है. आवेदन ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को बीईएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bel-india.in.


बिहार बीटीएससी जेई भर्ती


बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन ने जूनियर इंजीनियर के बंपर पद पर भर्ती निकाली है. बीटीएससी के जेई पद पर आवेदन करने के लिए लिंक अभी एक्टिव नहीं हुआ है. लिंक एक्टिव होगा 22 मई 2023 के दिन और इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 21 जून 2023. इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को बिहार टेक्निकल कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – btsc.bih.nic.in. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 9230 पद भरे जाएंगे. ये पद सिविल और इलेक्ट्रिकल के हैं. 


यह भी पढ़ें: घर बैठे करें पढ़ाई, इन ऑनलाइन कोर्स से होगी बढ़िया कमाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI