Sarkari Naurki: इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, तुरंत नहीं भरा फॉर्म तो बाद में होगा पछतावा
Government Jobs 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर से लेकर लोकल बैंक ऑफिसर तक, यहां चल रही है कई पदों पर भर्ती. लास्ट डेट आ गई है, अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई.
Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और जरूरी योग्यता भी रखते हैं तो इन वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की असिस्टेंट प्रोफेसर वैकेंसी और इंडियन बैंक की लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें. इन दोनों ही वैकेंसी के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख कल यानी 2 सितंबर 2024 दिन सोमवार है.
एचपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती
हरियाणा लोक सेवा आयोग ने कुछ समय पहले असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती निकाली थी. आवेदन काफी समय तक चले और लास्ट डेट 27 अगस्त तय की गई थी. हालांकि इन वैकेंसी के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख आगे बढ़ी और कल इसी एक्सटेंडेट लास्ट डेट के तहत आवेदन करने की लास्ट डेट है.
इस वेबसाइट से भरें फॉर्म
इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाना होगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2424 पदों पर भर्ती होगी.
संबंधित विषय में मास्टर्स किए कैंडिडेट जिनकी उम्र 21 से 42 साल के बीच हो, वे अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन करने के लिए शुल्क 1000 रुपये है. रिजर्व कैटेगरी को 250 रुपये शुल्क देना होगा. सेलेक्ट होने पर महीने के 57,000 रुपये के करीब सैलरी मिलेगी.
इंडियन बैंक लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती
इंडियन बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर पदों पर भर्ती है. रजिस्ट्रेशन काफी समय से हो रहा है और अब आवेदन करने की लास्ट डेट आ गई है. जो कैंडिडेट अभी तक फॉर्म न भर पाए हों, वे आज के आज अप्लाई कर दें. कल यानी 2 सितंबर इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 300 पदों पर भर्ती होगी.
यहां से करें अप्लाई
इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट - indianbank.in पर जाना होगा. ग्रेजुएशन पास 20 से 30 साल के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट को लोकल लैंग्वेज की भी जानकारी हो. सेलेक्शन परीक्षा और इंटरव्यू से होगा. पहले लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद साक्षात्कार लिया जाएगा.
फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा, रिजर्व कैटेगरी के लिए ये 175 रुपये है. सेलेक्ट होने पर महीने के 48 हजार से लेकर 85 हजार रुपये तक सैलरी मिलेगी.
यह भी पढ़ें: इंडियन ओवरसीज बैंक और यूनियन बैंक में निकली भर्ती, सेलेक्शन के लिए करना होगा ये काम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI