Government Job: HSSC से लेकर BTSC तक यहां है सरकारी नौकरियों की भरमार, 12431 पद के लिए ये है आवेदन करने की लास्ट डेट
Jobs 2023: हरियाणा में टीजीटी पद हों या बिहार में एएनएम की पोस्ट, इन सरकारी संस्थानों में कई पद पर वैकेंसी निकली है. इनके लिए आवेदन का तरीका क्या है और कब तक फॉर्म भर सकते हैं, जानिए सभी जरूरी डिटेल.
Sarkari Naukri 2023: सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हैं तो इन अलग-अलग संस्थानों में निकली वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हर जगह पर आवेदन के तरीके से लेकर लास्ट डेट तक सब अलग है. इनका डिटेल आप नीचे दी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं, शॉर्ट में जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं. ये पद हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन से लेकर बिहार सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन तक के हैं.
आईटीबीपी कॉन्सटेबल रिक्रूटमेंट 2023
इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स ने कॉन्सटेबल के 620 पद पर भर्ती निकाली है. इनके लिए सेलेक्शन ओपेन रिक्रूटमेंट रैली के माध्यम से होगा. रैली का आयोजन आज यानी 5 अक्टूबर से हो रहा है और 8 अक्टूबर तक जारी रहेगा. इन पद के लिए दसवीं यानी मैट्रिकुलेशन पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. एज लिमिट 18 से 23 साल है. आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये फीस देनी होगी. डिटेल recruitment.itbpolice.nic.in पर देखें.
एचएसएससी टीजीटी भर्ती
हरियाणा स्टाफ सेलेकशन कमीशन ने ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर यानी टीजीटी के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन पद पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर 2023 है. अप्लाई करने के लिए एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – hssc.gov.in. कुल 104 पद पर भर्ती होगी.
छत्तीसगढ़ इंजीनियर रिक्रूटमेंट
सीजी व्यापम ने असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के पद पर बंपर भर्ती निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 429 पद भरे जाएंगे. आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर 2023 है. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सीजी व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता ये है – cgyapam.choice.gov.in.
बीटीएससी एएनएम रिक्रूटमेंट 2023
बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन ने फीमेल हेल्थ वर्कर, एएनएम के बंपर पद पर आवेदन के लिए एप्लीकेशन लिंक फिर एक्टिव कर दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 10709 पद भरे जाएंगे. अप्लाई करने की लास्ट डेट 6 अक्टूबर 2023 है. आवेदन करने के लिए pariksha.nic.in या btsc.bih.nic.in पर जाएं.
एमएसईटीसीएल भर्ती
महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन को-लिमिटेड ने इंजीनियर के बंपर पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 24 अक्टूबर 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 598 पद भरे जाएंगे. अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 700 रुपये शुल्क देना होगा. डिटेल जानने और आवेदन करने के लिए mahatransco.in पर जाएं.
यह भी पढ़ें: बिहार पुलिस में निकले SI के 1275 पद के लिए इस तारीख से करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI