Jobs 2024 Live: IB से लेकर IPBB तक यहां निकली हैं बंपर सरकारी नौकरियां, जानें आप किसके लिए कर सकते हैं अप्लाई
Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो इंटेलिजेंस ब्यूरो से लेकर बैंक तक में निकली इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. किसके लिए आवेदन कैसे करना है, लास्ट डेट क्या है? यहां देखें.
यूपी सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन ने एग्रीकल्चर टेक्निकल असिस्टेंट के 3446 पद पर भर्ती निकाली है. अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 31 मई 2024. आवेदन ऑनलाइन होंगे, इसके लिए upsssc.gov.in पर जाएं. एग्रीकल्चर या संबंधित फील्ड में डिग्री लिए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
हर विभाग के हर पद के लिए अप्लाई करने की योग्यता और समय सीमा अलग-अलग है. बेहतर होगा डिटेल में जानकारी पाने के लिए वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.
इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन कानपुर और बेंगलुरू में किया जाएगा. परीक्षा से करीब 15 दिन पहले एडमिट कार्ड रिलीज होंगे. अपडेट्स के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
अग्निवीरवायु भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 3 से 12 जुलाई के बीच होगा. 10वीं पास अप्लाई कर सकते हैं, ये पद संगीतकार के लिए हैं इसलिए संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा भी अर्हताएं हैं इनका डिटेल वेबसाइट से देख लें.
अग्निवीर वायु भर्ती 2024 के लिए आवेदन आज से शुरू हो गए हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 5 जून 2024 है.
यूपीएसएसएससी के जेई पदों पर चयन कई लेवल की परीक्षा पास करने के बाद होगा जैसे प्री, मेन्स और इंटरव्यू. आवेदन के लिए 25 रुपये शुल्क देना होगा. अन्य डिटेल और अपडेट वेबसाइट से देख सकते हैं.
यूपीएसएसएससी के जेई पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए upsssc.gov.in पर जाएं. संबंधित फील्ड में इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा लिए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. एज लिमिट 28 साल है.
ये भर्तियां उत्तर प्रदेश यूपी सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन ने निकाली हैं. इनके तहत कुल 4016 जूनियर इंजीनियर पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. आवेदन 7 मई से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 7 जून 2024 है.
यूपी के कैंडिडेट्स के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका है. यहां जूनियर इंजीनियर के 4000 से ज्यादा पदों पर भर्ती चल रही है. रजिस्ट्रेशन जारी हैं, इच्छुक हों तो फटाफट अप्लाई कर दें.
सेलेक्शन के लिए कई राउंड की परीक्षा देनी होगी. जिसमें लिखित परीक्षा से लेकर डीवी राउंड तक शामिल है. शुल्क 500 रुपये है. महिलाओं और आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 250 रुपये है. चयन होने पर सैलरी 250 रुपये मिलेगी.
ये पद बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसायटी, पंचातय राज विभाग, बिहार सरकार ने निकाले हैं. इन 6570 लेखपाल एकाउंटेंट कम आईटी सहायक पदों में से 4270 पद पुरुषों के और 2300 पद महिलाओं के हैं.
बिहार में निकली आईटी सहायक भर्तियों के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीकॉम और एमकॉम करे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. कुल 6570 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. आवेदन करने और इन पदों का डिटेल जानने के लिए bgsys.bihar.gov.in पर जाएं.
कॉमर्स से पढ़ाई की है तो बिहार में निकली आईटी सहायक भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं, लास्ट डेट 29 मई 2024 है. अंतिम तारीख आने वाली है देर न करें और तुरंत फॉर्म भर दें.
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के पदों के लिए आपको परीक्षा देनी होगी. कैंडिडेट्स की संख्या ज्यादा होने पर लिखित परीक्षा आयोजित होगी जबकि कम संख्या होने पर केवल इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा.
सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ओडिशा में सीएचएसएल परीक्षा 2024 के लिए आवेदन मांगे गए हैं, कुल 673 पदों पर भर्ती होगी. आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए ossc.gov.in पर जाएं. फॉर्म सबमिट करने की लास्ट डेट 27 मई 2024 है.
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने कई पद पर भर्ती निकाली थी. लास्ट डेट 24 मई है इसलिए देर न करें और फटाफट अप्लाई कर दें. 58 इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती होगी. डिटेल के लिए ippbonline.com पर जाएं.
भारतीय वायु सेना ज्वॉइन करना चाहते हैं तो एफकैट 2024 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. नोटिस रिलीज हो गया है पर आवेदन शुरू होने में अभी वक्त है. डिटेल afcat.cdac.in पर चेक किए जा सकते हैं.
एचपीएससी यानी हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने आईटीआई प्रिंसिपल के पदों पर भर्ती निकाली है. इनके लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 22 मई से शुरू हुए हैं. इच्छुक हों ते वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर दें. पता ये है - hpsc.gov.in.
आईबी यानी इंटेलिजेंस ब्यूरो में 660 पदों पर भर्ती चल रही है. आवेदन करने की लास्ट डेट 29 मई है. केवल ऑफलाइन ही फॉर्म भरा जा सकता है इसलिए देर न करें और तुरंत अप्लाई कर दें.
बैकग्राउंड
Government Job Alert: गर्वनमेंट जॉब पाना चाहते हैं तो इन संस्थानों में निकली विभिन्न भर्तियों के लिए अपनी योग्यता और इच्छा के हिसाब से अप्लाई कर सकते हैं. हर किसी के लिए आवेदन के तरीके से लेकर लास्ट डेट और योग्यता तक सब अलग है. किसी के लिए लास्ट डेट पास है तो किसी की अंतिम तारीख आने में अभी वक्त है. इनका डिटेल आप वेबसाइट से पता कर सकते हैं. संक्षिप्त में जानकारी यहां से पायी जा सकती है.
आईबी रिक्रूटमेंट 2024
इंटेलिजेंस ब्यूरो ने कुछ समय पहले कई पद पर भर्ती निकाली थी. आवेदन चल रहे हैं और लास्ट डेट आने वाली है. चूंकि इन पदों के लिए केवल ऑफलाइन ही आवेदन हो सकते हैं इसलिए देर न करें और जल्द फॉर्म भर दें. ऑफलाइन फॉर्म पहुंचने की आखिरी तारीख 29 मई 2024 है.
डिटेल पता करने, फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – mha.gov.in. यहां से आप आगे के अपडेट भी जान सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 660 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी.
ऑफलाइन आवेदन 29 मई के पहले इस पते पर पहुंच जाने चाहिए - संयुक्त उप निदेशक/जी-3, इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एस पी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली-110021. इस भर्ती प्रक्रिया से एसीआईओ, जेआईओ और एसए जैसे कई पदों पर भर्ती होगी. योग्यता और आयु सीमा सब पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा इसकी जानकारी आप वेबसाइट से पता कर लें. सेलेक्शन परीक्षा से होगा और सेलेक्ट होने पर महीने के डेढ़ लाख रुपये तक अधिकतम सैलरी पायी जा सकती है.
एचपीएससी आईटीआई प्रिंसिपल भर्ती
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने आईटीआई प्रिंसिपल के पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जा सकते हैं. आवेदन आज यानी 22 मई से शुरू हुए हैं और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 5 जून 2024 है. बीई या बीटेक किए और संबंधित फील्ड में कम के कम पांच साल का अनुभव रखने वाले कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. एज लिमिट 42 साल है.
आईटीआई प्रिंसिपल ग्रुप ए और बी के लिए ये भर्तियां हैं. आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा और बाकी श्रेणी के कैंडिडेट्स को 250 रुपये शुल्क देना होगा. सेलेक्शन कई लेवल की परीक्षा के बाद होगा जैसे लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन. ग्रुप ए पद की सैलरी 56 हजार से 1,77,500 रुपये तक है. ग्रुप बी की सैलरी 44,900 रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -