Government Job: इंडियन रेलवे से लेकर रूरल बैंक तक में निकली भर्ती, 9574 पद के लिए ये है आवेदन करने की लास्ट डेट
Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो इन विभागों में निकली भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इनके लिए आवेदन करने के तरीके से लेकर अंतिम तारीख तक सब अलग है. पढ़ें डिटेल.
Jobs 2023: बैंक से लेकर डीआरडीओ और यूपीएसएसएससी तक कई पद पर भर्ती निकली है. इनके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है, वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे अंतिम तारीख के पहले फॉर्म भर सकते हैं. सभी के लिए आवेदन के तरीके से लेकर लास्ट डेट और योग्यता तक सब अलग है. बेहतर होगा इनके बारे में डिटेल में जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. संक्षेप में जानकारी आप यहां पा सकते हैं.
बैंक रिक्रूटमेंट 2023
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन ने ऑफिसर स्केल I, II, III और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के 8000 से ज्यादा पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 जून 2023 है. ये वैकेंसी रीजनल रूरल बैंक के लिए हैं. आईबीपीएस आरआरबी के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ibps.in.
इंडियन रेलवे भर्ती
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 772 पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. भारतीय रेलवे की इन भर्तियों के लिए आवेदन 8 जून से हो रहे हैं और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 7 जुलाई 2023. लास्ट डेट के पहले बताए गए प्रारूप में आवेदन कर दें. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से अपरेंटिस के कुल 772 पद भरे जाएंगे. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए secr.indianrailways.gov.in पर जाएं.
डीआरडीओ रिक्रूटमेंट
रिक्रूटमेंट एंड ऐस्समेंट सेंटर ने साइंटिस्ट बी, ग्रुप ए पद पर भर्ती निकाली है. ये पद टेक्निकल सर्विस या डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट सर्विस (DRDS) के अंतर्गत निकले हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से विभिन्न डिस्प्लिन में साइंटिस्ट बी के कुल 181 पद भरे जाएंगे. इन दोनों वेबसाइट से आवेदन किया जा सकता है और डीआरडीओ की वेबसाइट से डिटेल पता किया जा सकता है. वेबसाइट का पता ये है - drdo.gov.in, rac.gov.in.
यूपीएसएसएससी एक्स-रे टेक्निशियन भर्ती
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन ने एक्स-रे टेक्निशियन के कुल 382 पद पर भर्ती निकाली है. इन वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुए हैं. रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे 15 जून 2023 से और इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 5 जुलाई 2023. आवेदन करने के लिए upsssc.gov.in पर जाएं.
डीएफसीसीआईएल भर्ती 2023
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव के 535 पद पर भर्ती निकाली है. आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – dfccil.com. अप्लाई करने की लास्ट डेट 19 जून 2023 है.
यह भी पढ़ें: इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI