Government Job Alert: राजस्थान से लेकर झारखंड तक, रेलवे से लेकर एसएससी तक बहुत सी जगहों पर अलग-अलग पदों पर भर्ती चल रही है. किसी के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं तो किसी के लिए होने वाले हैं. गवर्नमेंट जॉब की तलाश में हैं और जरूरी योग्यता रखते हैं तो इन नौकरियों के लिए फॉर्म भर सकते हैं. इन भर्तियों से जुड़े डिटेल हम यहां संक्षिप्त में साझा कर रहे हैं. विस्तार से जानकारी आप वेबसाइट से पा सकते हैं.


इंडियन रेलवे भर्ती


सबसे पहले चर्चा रेलवे की नौकरी की जिसकी डिमांड युवाओं में सबसे अधिक रहती है. ये पद आरआरबी एनटीपीसी के तहत निकले हैं और इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 11588 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति की जाएगी. आवेदन करने के लिए रीजनल वेबसाइट्स पर जाएं और डिटेल जानने के लिए rrbapply.in पर जा सकते हैं.


इनमें से 8113 पद ग्रेजुएट कैटेगरी के और 3445 पद ग्रेजुएट कैटेगरी के हैं. आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. एप्लीकेशन लिंक खुलेगा 14 सितंबर के दिन फॉर्म भरने की लास्ट डेट है 13 अक्टूबर. 12वीं पास और ग्रेजुएट्स अप्लाई कर सकते हैं. अभी डिटेल्ड नोटिस रिलीज नहीं हुआ है.


यह भी पढ़ें: बैंक की इस नौकरी के लिए तुरंत करें अप्लाई, ग्रेजुशन पास को मौका


आरपीएससी आरएएस 2024 भर्ती


राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरपीएससी आरएएस रिक्रूटमेंट 2024 का नोटिफिकेशन जारी करके 733 पदों पर भर्ती निकाली है. इनमें से 346 पद राजस्थान स्टेट सर्विस एग्जाम से और 387 पद राजस्थान सबऑर्डिनेट सर्विस एग्जाम से भरे जाएंगे. आवेदन शुरू होंगे 19 सितंबर से और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 18 अक्टूबर 2024 है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.


किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किए 21 से 40 साल तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. शुल्क 600 रुपये है, सेलेक्शन परीक्षा से होगा. एप्लीकेशन में करेक्शन के लिए भी लिंक खोला जाएगा.


जेएसएससी स्टेनोग्राफर रिक्रूटमेंट


झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन करने के लिए जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jssc.nic.in. आवेदन 6 सितंबर से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 5 अक्टूबर 2024 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 455 स्टेनोग्राफर पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. सेलेक्शन परीक्षा से होगा साथ ही टाइपिंग टेस्ट भी होगा. 21 से 35 साल के ग्रेजुएट्स अप्लाई कर सकते हैं. सैलरी 80 हजार रुपये तक है.


यह भी पढ़ें: भारतीय मानक ब्यूरो में 345 पदों पर निकली भर्ती, 30 सितंबर तक करें अप्लाई


एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल रिक्रूटमेंट 2024


स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने जीडी कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन 5 सितंबर से शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर 2024 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 39481 पदों पर भर्ती होगी. आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट – ssc.gov.in पर जाना होगा. इन वैकेंसी के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं, एज लिमिट 18 से 23 साल है.


बीएमसी भर्ती 2024


बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन ने एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के पद पर भर्ती निकाली है. रजिस्ट्रेशन पिछले काफी समय से चल रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट आज यानी 9 सितंबर 2024 है. आवेदन करने के लिए www.mcgm.gov.in पर जाएं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1846 पदों पर भर्ती होगी. सेलेक्शन परीक्षा से होगा, सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन पास किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. एज लिमिट 18 से 38 साल है. शुल्क 1000 रुपये और सैलरी 25 हजार से 80 हजार तक है. 


यह भी पढ़ें: 88 हजार महीने की सैलरी पानी है तो इस नौकरी के लिए करें अप्लाई, देखें योग्यता


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI