Sarkari Naukri 2023: सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो इन जगहों पर निकली वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये नौकरियां बैंक से लेकर रेलवे तक में हैं. हर किसी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख से लेकर आवेदन का तरीका तक सब अलग है. आप जिसके लिए अप्लाई करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, उसका डिटेल जानने के बाद फॉर्म भर सकते हैं. शॉर्ट में जानकारी हम यहां दे रहे हैं.
एसबीआई पीओ भर्ती 2023
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पीओ पद पर भर्ती चल रही है और आवेदन की लास्ट डेट पास आ गई है. अप्लाई करने की बढ़ी हुई लास्ट डेट 3 अक्टूबर 2023 है. जल्द फॉर्म भर दें, जिसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – sbi.co.in. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2000 पद भरे जाएंगे. 21 से 30 साल के ग्रेजुएट्स अप्लाई कर सकते हैं.
बीएसएससी इंटर लेवल कांपटीटिव एग्जाम 2023
बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने सेकेंड इंटर लेवल कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2023 के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए bssc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. लास्ट डेट 11 नवंबर 2023 है और इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 11098 पद भरे जाएंगे. इंटर पास कैंडिडेट्स जो 18 से 37 साल के हों, वे अप्लाई कर सकते हैं.
सीजी व्यापम रिक्रूटमेंट 2023
सीजी व्यापम ने असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के पद पर बंपर भर्ती निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 429 पद भरे जाएंगे. इनमें से 377 पद जूनियर इंजीनियर के और 52 पद असिस्टेंट इंजीनियर के हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर 2023 है. आवेदन करने के लिए cgyapam.choice.gov.in पर जाएं और डिटेल जानने के लिए vyapam.cgstate.gov.in विजिट करें.
जेएसएससी लेडी सुपरवाइजर भर्ती 2023
झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने लेडी सुपरवाइजर के 444 पद पर भर्ती निकाली है. इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 25 अक्टूबर 2023. आवेदन करने के लिए आपको जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाना होगा. सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी या होमसाइंस से ग्रेजुएशन किए 21 से 38 साल के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
आरआरसी ईस्टर्न रेलवे रिक्रूटमेंट 2023
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, ईस्टर्न रेलवे ने 3115 अप्रेंटिस ट्रेनी पद के लिए आवेदन मांगे हैं. इनके लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है जिसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – rrcer.jsp. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर 2023 है. बारहवीं पास अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: SBI क्लर्क भर्ती को लेकर क्या है अपडेट? जानिए
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI