Government Jobs 2024: यूपी आंगनबाड़ी से लेकर तमिलनाडु में असिस्टेंट प्रोफेसर तक, इन जगहों पर बंपर भर्ती निकली हैं. आप किसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं और किसकी क्या योग्यता और लास्ट डेट है, इसकी संक्षिप्त जानकारी हम यहां दे रहे हैं. डिटेल में जानकारी पाने के लिए आपको संबंधित संस्थान की वेबसाइट पर जाना होगा. सभी के लिए एलिजबिलिटी और एज लिमिट से लेकर बाकी चीजें फर्क हैं.


यूपी आंगनबाड़ी रिक्रूटमेंट 2024


उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी में 23753 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. जिसका पता ये है - upanganwadibharti.in. यहीं से डिटेल भी पता किए जा सकते हैं.


लास्ट डेट जिले के हिसाब से अलग है. 1, 2, 3 और 5 अप्रैल जिले के अनुसार अप्लाई करने की आखिरी तारीख है. सेलेक्शन बिना परीक्षा डायरेक्ट रिक्रूटमेंट से मेरिट के बेसिस पर होगा. 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं.


टीएन टीआरबी भर्ती 2024


तमिलनाडु टीचर्स रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 4000 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन मांगे हैं. आवेदन शुरू होंगे 28 मार्च 2024 से और इनके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 29 अप्रैल 2024. आवेदन करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट का पता ये है – trb.tn.gov.in. शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक अलग-अलग है. सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू से होगा.


यूपीपीएससी एमओ रिक्रूटमेंट 2024


उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने कई पद पर भर्ती निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2535 पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. ये पद मेडिकल ऑफिसर एलोपेथी, रीजनल प्रोहिबिशन ऑफिसर, सोशल डेवलेपमेंट ऑफिसर, डिविजनल पब्लिकेशन ऑफिसर और रीजनल टूरिस्ट ऑफिसर के हैं.


लास्ट डेट है 12 अप्रैल 2024. आवेदन के लिए uppsc.up.nic.in पर जाएं, शुल्क 125 रुपये है. योग्यता नोटिस में देखें, एज लिमिट 40 साल है. सेलेक्शन परीक्षा से होगा.


बिहार सीएचओ भर्ती 2024


बिहार हेल्थ सोसाइटी ने कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ये रिक्तियां नेशनल हेल्थ मिशन के अंडर आने वाले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खुलेगा 1 अप्रैल के दिन और फॉर्म भरने की लास्ट डेट है 30 अप्रैल 2024. आवेदन करने के लिए आपको स्टेट हेल्थ सोसायटी, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – shs.bihar.gov.in. बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बीएससी नर्सिंग किए उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं, एज लिमिट 21 से 42 साल है. शुल्क 500 रुपये है.


आरआरबी टेक्निशियन रिक्रूटमेंट


इंडियन रेलवे ने 9 हजार टेक्निशियन पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 8 अप्रैल 2024. आवेदन करने के लिए recruitmentrrb.in पर जाएं. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक, एसएसएलसी या समकक्ष परीक्षा पास किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. एज लिमिट पद के मुताबिक अलग है, शुल्क 500 रुपये है. 


यह भी पढ़ें: किसी भी समय जारी हो सकती है बिहार बोर्ड रिजल्ट रिलीज की तारीख


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI