Jobs 2023: UPPSC से लेकर JSSC तक यहां निकली हैं बंपर सरकारी नौकरियां, जानें एज लिमिट, लास्ट डेट समेत दूसरे जरूरी डिटेल
Sarkari Naukri: गवर्नमेंट जॉब की तलाश में हैं तो जेएसएससी से लेकर बीएसएससी तक में निकली इन बंपर भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आप किसके लिए आवेदन के योग्य हैं, डिटेल पढ़ें और चेक करें.
Government Job Alert: बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन से लेकर झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन और यूपीपीएससी तक, बहुत से सरकारी संस्थानों में भर्ती निकली है. हर किसी के लिए आवेदन की लास्ट डेट से लेकर आवेदन के तरीके तक सब फर्क है. आप किसके लिए अप्लाई कर सकते हैं और इसके लिए कहां से फॉर्म भरना है, जानते हैं सभी जरूरी डिटेल. संक्षिप्त में जानकारी यहां दी है, विस्तृत जानकारी आप वेबसाइट से पा सकते हैं.
यूपीपीएससी स्टाफ नर्स रिक्रूटमेंट 2023
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने स्टाफ नर्स के 2240 पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. एप्लीकेशन केवल ऑनलाइन भरा जा सकता है जिसके लिए आपको uppsc.up.nic.in पर जाना होगा. लास्ट डेट आगे बढ़ाई गई है और अब 29 सितंबर तक अप्लाई किया जा सकता है. आवेदन करने के लिए 125 रुपये फीस देनी होगी. सेलेक्ट होने पर सैलरी 44900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक है.
पीएसएसएसबी भर्ती 2023
पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती निकाली है. कुल 194 जेई के पद भरे जाएंगे. अप्लाई करने की लास्ट डेट आगे बढ़ाकर अब 3 अक्टूबर 2023 कर दी गई है. फॉर्म भरने के लिए sssb.punjab.gov.in पर जाएं. आवेदन करने के लिए 1000 रुपये शुल्क देना होगा. सेलेक्ट होने पर महीने के 35,000 के आसपास सैलरी मिलेगी.
सीपीसीबी रिक्रूटमेंट
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 74 कंसल्टेंट के पद पर भर्ती निकाली है. इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 अक्टूबर 2023 है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, जिसके लिए आपको सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – cpcb.nic.in. सेलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से होगा और सेलेक्ट होने पर महीने के 1 लाख रुपये तक सैलरी मिल सकती है.
ओएनजीसी भर्ती 2023
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अप्रेंटिस के 2500 पद पर भर्ती निकाली है. आवेदन करने के लिए आपको ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ongcindia.com. आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है और अब 30 सितंबर 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं.
जेएसएससी लेडी सुपरवाइजर रिक्रूटमेंट 2023
झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने लेडी सुपरवाइजर के 444 पद पर भर्ती निकाली है. आवेदन शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 अक्टूबर 2023 है. सेलेक्शन झारखंड लेडी सुपरवाइजर कांपटीटिव एग्जाम 2023 के माध्यम से होगा. अप्लाई करने के लिए जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – jssc.nic.in. चयन होने पर सैलरी महीने के 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक है.
बीएसएसएससी भर्ती 2023
बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने बीएसएससी सेकेंड इंटर लेवल कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2023 के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन करने और नोटिस देखने के लिए bssc.bihar.gov.in पर जाएं. फॉर्म भरने की लास्ट डेट है 11 नवंबर 2023. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 11098 पद भरे जाएंगे.
यह भी पढ़ें: इंजीनियरिंग पास युवाओं के लिए यहां निकली बंपर सरकारी नौकरियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI