Jobs 2023: यूपीएसएसएससी से लेकर आरपीएससी तक बहुत सी जगहों पर सरकारी नौकरियां निकली हैं. हर किसी के लिए आवेदन के तरीके से लेकर लास्ट डेट तक सब अलग है. आप जिस पद के लिए आवेदन करने की योग्यता रखते हैं उसके लिए बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं. संक्षिप्त में जानकारी यहां दी गई है और डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. जानते हैं इन भर्तियों का डिटेल.
यूपीएसएसएससी भर्ती 2023
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन ने इंफोर्समेंट कॉन्सटेबल के बंपर पद पर रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता ये है – upsssc.gov.in. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से संस्थान में कुल 477 पद पर भर्ती की जाएगी. आवेदन शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 28 जुलाई 2023 है.
झारखंड जेएमएलसीसीईट रिक्रूटमेंट
झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने झारखंड मैट्रिक लेवल कंबाइंड कांपटीटिव एग्जाम 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता ये है – jssc.nic.in. रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट 3 अगस्त 2023 है. वहीं फीस का पेमेंट करने की लास्ट डेट है 5 अगस्त 2023. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 455 पद भरे जाएंगे.
राजस्थान एएनएम भर्ती
राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने ऑक्जिलेरी नर्स एंड मिडवाइफ के पद पर बंपर भर्ती निकाली है. आज यानी 10 जुलाई से आवेदन शुरू हो गए हैं. अप्लाई करने के लिए आरएसएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rsmssb.rajasthan.gov.in. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से एएनएम यानी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के कुल 2058 पद भरे जाएंगे. इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 8 अगस्त 2023.
यूपीएसएसएससी रिक्रूटमेंट 2023
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन ने ऑडिटर और असिस्टेंट एकाउंटेंट पद पर वैकेंसी निकाली हैं. इनके लिए आवेदन शुरू होंगे 11 जुलाई से और इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 1 अगस्त 2023. यूपीएसएसएससी की इन भर्तियों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – upsssc.gov.in. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 530 पद पर भर्ती की जाएगी.
आरपीएससी जेएलओ भर्ती
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने जूनियर लॉ ऑफिसर के पद पर भर्ती निकाली है. आज यानी 10 जुलाई से आवेदन शुरू हो गए हैं. लॉ से ग्रेजुएशन किया है तो अप्लाई कर सकते हैं. इन वैकेंसी के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट है 9 अगस्त 2023. आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – sso.rajasthan.gov.in. नोटिस देखने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा - rpsc.rajasthan.gov.in.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में निकले AMO के पद पर करें अप्लाई, 1.70 लाख तक है सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI