आठवीं पास के लिए सरकारी नौकरी, जानिए कैसे होगा चयन
आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 19 फरवरी से शुरू हो गई है. यह प्रक्रिया पांच मार्च तक चलेगी.
Government job for 8th pass: नौकरी के लिए इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. सिंचाई विभाग ने ग्रेड 4 के लिए नौकरी निकाली है. चपरासी, खलासी और एपीपीओ की कुल 232 पदों पर भर्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार राज्य सरकार के भर्ती पोर्टल, niyukti.assam.gov.in पर जाकर सारी जानकारी ले सकते हैं.
बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 19 फरवरी से शुरू हो गई है. यह प्रक्रिया पांच मार्च तक चलेगी. इन पदों पर आठवीं पास कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकते है. आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि अधिकतम आयु को लेकर ओबीसी उम्मीदबार को कुछ छूट दी गई है.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. बता दें कि लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी कंबाईंड मेरिट लिस्ट के अनुसार उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इसके बाद प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए niyukti.assam.gov.in पर जाएं और नौकरी का अवसर न गवाएं.