IB Bharti 2023: मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के अंडर आने वाले इंटेलीजेंस ब्यूरो ने कुछ समय पहले कई पद पर भर्ती निकली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया पहले 21 जनवरी से शुरू होनी थी जिसे बाद में बढ़ाकर 28 जनवरी 2023 कर दिया गया था. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे लास्ट डेट आने के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. इन पद की विशेषता ये है कि इनके लिए दसवीं पास कैंडिडेट्स जो मेडिकल और फिजिकली एकदम फिट हों, केवल वे ही अप्लाई कर सकते हैं.


केवल ऑनलाइन होंगे आवेदन


इंटेलीजेंस ब्यूरो की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1675 पद भरे जाएंगे. इसके तहत मल्टी टास्किंग स्टाफ और सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव जैसे पद पर भर्ती होगी. ये भी जान लें कि इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए एमएचए यानी मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं – mha.gov.in.


कौन कर सकता है अप्लाई


इन पद पर किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही कैंडिडेट्स को कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए और उनका भारत का नागरिक होना जरूरी है. इसके साथ ही उनका किसी प्रकार का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही कैंडिडेट की जिस रीजन में पोस्टिंग होती है उसे वहां की भाषा का ज्ञान होना चाहिए. एज लिमिट इन पद के लिए 18 से 27 साल तय की गई है.


सेलेक्शन के लिए देनी होंगी कई चरण की परीक्षाएं


इन पद पर चयन कई चरणों की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी, जिसे पास करने वाले कैंडिडेट इंटरव्यू देंगे. इंटरव्यू क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए आमंत्रण दिया जाएगा. अन्य किसी भी बारे में डिटेल में जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: HPCL में निकली भर्ती, एक लाख तक मिलेगी सैलरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI