Recruitment 2024: यूपी से लेकर बिहार, झारखंड, गुजरात और हरियाणा तक बहुत सी जगहों पर सरकारी नौकरियां निकली हैं और आवेदन भी चल रहे हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें. इनसे जुड़े जरूरी डिटेल हम यहां साझा कर रहे हैं. विस्तार में जानकारी पाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.


कहां-कहां चल रही है भर्ती


एआईएएसएल भर्ती 2024 - एआई एयरपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड ने कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव 1049 पद पर भर्ती निकाली है. लास्ट डेट 14 जुलाई 2024 है. आवेदन के लिए aiasl.in पर जाएं.


सीजी होमगार्ड भर्ती 2024 - छत्सीगढ़ के नगर सेना अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग ने नगर सेना के 2215 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन के लिए firenoc.gov.in पर जाएं. लिंक कल यानी 10 जुलाई को खुलेगा, अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 अगस्त 2024 है.


जीएसएसएसबी रिक्रूटमेंट 2024 - गुजरात सबऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड ने 502 पदों पर भर्ती निकाली है. ये पद एग्रीकल्चर असिस्टेंट, हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट और मैनेजर के हैं. आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए gsssb.gujarat.gov.in पर जाएं. लास्ट डेट 20 जुलाई 2024 है.


आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2024 - इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन ने 6128 क्लर्क पदों पर भर्ती निकाली है. सेलेक्शन परीक्षा से होगा. लास्ट डेट 21 जुलाई है आवेदन के लिए ibps.in पर जाएं. अधिक जानकारी के लिए cgrs.ibps.in पर भी जा सकते हैं.


जेएसएससी भर्ती 2024 - झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने फील्ड वर्कर के 510 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन करने की लास्ट डेट 31 अगस्त 2024 है. अप्लाई करने के लिए jssc.nic.in पर जाएं. 10वीं पास अप्लाई कर सकते हैं, सैलरी 56 हजार रुपये तक है.


बिहार सीचओ भर्ती 2024 - बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों पर भर्ती निकाली है. लास्ट डेट 21 जुलाई है और आवेदन करने के लिए shs.bihar.gov.in पर जाएं.


बिहार इलेक्ट्रिसिटी विभाग भर्ती 2024 - बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने 2610 पदों पर भर्ती निकाली है. लास्ट डेट 15 जुलाई है, आवेदन के लिए bsphcl.co.in पर जाएं.


बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 - बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1339 पदों पर भर्ती निकाली है. यह पद विभिन्न विभाग जैसे एनाटॉमी, बायोकेमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, मेडिसिन, फिजियोलॉजी, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी रेडियोथैरेपी आदि के लिए हैं. लास्ट डेट 26 जुलाई 2024 है, आवेदन के लिए bpsc.bih.nic.in पर जाएं.


एचपीएससी एएमओ रिक्रूटमेंट 2024 - हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने आर्युवेदिक मेडिकल ऑफिसर के 805 पदों पर भर्ती निकाली है. लास्ट डेट 12 जुलाई है और आवेदन के लिए hpsc.gov.in पर जा सकते हैं.


इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2024 - इंडिया पोस्ट ने 23 अलग-अलग सर्किल के लिए 35 हजार से ज्यादा ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती निकाली है. डिटेल्ड नोटिस 15 जुलाई को जारी होगा और उसके बाद ही आवेदन शुरू होंगे. आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.


ओएसएसएससी टीचर भर्ती 2024 - ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने पीजीटी और टीजीटी के कुल 2629 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे हैं. आवेदन करने के लिए osssc.gov.in पर जाएं. लिंक 1 अगस्त से खुलेगा.


यूपीएसएसएससी होम्योपैथिक फार्मासिस्ट भर्ती 2024 - उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन ने 397 होम्योपैथिक फार्मासिस्ट पदों पर आवेदन मांगे हैं. लास्ट डेट 19 जुलाई है और अप्लाई करने के लिए upsssc.gov.in पर जाएं. 


यह भी पढ़ें: नासा में कैसे कर सकते हैं नौकरी? 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI