Government Jobs With Good Salary: दौर कोई भी हो सरकारी नौकरियों की मांग में कभी कमी नहीं आती. भले आज के समय में कितने भी नये करियर ऑप्शन खुल गए हों, लेकिन जहां स्टेबिलिटी की बात आती है तो लोग गवर्नमेंट जॉब  ही चुनना चाहते हैं. अगर आप भी इसी श्रेणी में आते हैं जिन्हें न केवल गवर्नमेंट जॉब बल्कि अच्छी सैलरी वाली सरकारी नौकरी की तलाश है तो इन ऑप्शंस को देख सकते हैं. योग्य हों तो अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.


आरपीएससी प्रोग्रामर रिक्रूटमेंट 2024


राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने 352 प्रोग्रामर पदों पर योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे हैं. आवेदन 15 जून से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 4 जुलाई 2024 है. आवेदन करने के लिए आपको राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. बीई, बीटेक किए उम्मीदवार 400 रुपये शुल्क देकर अप्लाई कर सकते हैं. सैलरी 78 हजार से 2 लाख रुपये महीने तक है.


डीवीसी भर्ती 2024


दामोदर घाटी निगम में जेई से लेकर माइन सर्वेयर तक कुल 64 पदों पर भर्ती निकली है. आवेदन 5 जून से हो रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 4 जुलाई 2024 है. अप्लाई करने और डिटेल जानने के लिए डीवीसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है - dvc.gov.in. सेलेक्शन परीक्षा से होगा, शुल्क 300 रुपये है. सेलेक्ट होने पर सैलरी 35,000 से 1,11,400 रुपये तक है.


कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया भर्ती 2024


कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में 214 पदों पर भर्ती चल रही है. आवेदन 12 जून से हो रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 2 जुलाई 2024 है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए आपको cotcorp.org.in पर जाना होगा. आवेदन करने के लिए शुल्क 1500 रुपये है. आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 500 रुपये है.


सैलरी पद के मुताबिक है, जैसे असिस्टेंट मैनेजर पद की सैलरी महीने के 40 हजार से लेकर 1,40,000 रुपये तक है. मैनेजमेंट ट्रानी पद की सैलरी 1,20,000 रुपये तक है.


नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड रिक्रूटमेंट 2024


नेशनल फिटिलाइजर्स लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी के 164 पदों पर भर्ती निकाली है. रजिस्ट्रेशन 12 जून से हो रहे हैं और लास्ट डेट 2 जुलाई 2024 है. सेलेक्ट होने पर सैलरी महीने की 40 हजार से लेकर 1,40,000 तक है. आवेदन करने और इन पदों का डिटेल जानने के लिए nationalfertilizers.com पर जाएं. शुल्क 700 रुपये है, सेलेक्शन परीक्षा से होगा.


यूपी होम्योपैथिक फार्मासिस्ट रिक्रूटमेंट 2024


उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन ने होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 397 पदों पर आवेदन मांगे हैं. आवेदन के लिए upsssc.gov.in पर जाएं. लास्ट डेट 19 जुलाई है. सैलरी एक लाख से कुछ कम पर 90 हजार रुपये से ज्यादा है. 


यह भी पढ़ें: विदेश से करना चाहते हैं MBBS तो इन देशों में नहीं कटेगी जेब, इंडिया से सस्ती है यहां मेडिकल की पढ़ाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI