(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Government Job: जूनियर इंजीनियर से लेकर ड्रग इंस्पेक्टर तक, यहां निकली हैं बंपर वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
Sarkari Naukri: उत्तराखंड से लेकर, बिहार और हरियाणा तक इन सरकारी संस्थानों में निकली हैं बंपर भर्ती. जानिए आवेदन से जुड़ी अहम जानकारियां और लास्ट डेट के पहले कर दें अप्लाई.
Government Job Openings: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए कई संस्थानों में बंपर भर्ती निकली हैं. इनमें आवेदन के लिए योग्यता से लेकर लास्ट डेट तक सब अलग है. उम्मीदवार इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि किस पद के लिए अप्लाई करने के लिए कौन योग्य है और कहां कितने पद भरे जाएंगे.
यूकेपीएससी जूनियर असिस्टेंट रिक्रूटमेंट
उत्तराखंड में जूनियर असिस्टेंट के पद पर 445 भर्ती निकली हैं. इनके लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. डिटेल्स जानने के लिए psc.uk.gov.in पर जा सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 20 दिसंबर 2022 है. अप्लाई करने के लिए ukpsc.net.in पर जाएं. इनके लिए आयु सीमा 18 से 42 साल तय की गई है.
बीपीएससी ड्रग इंस्पेक्टर भर्ती
बिहार लोक सेवा आयोग ने ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर 55 भर्ती निकाली हैं. ये पद बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत निकले हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 16 दिसंबर 2022 है. डिटेल्स पता करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं - bpsc.bih.nic.in अप्लाई करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं - onlinebpsc.bihar.gov.in आवेदन करने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास फार्मेसी या फार्मास्यूटिकल साइंसेस, या मेडिसिन में डिग्री होनी चाहिए.
बीएसएससी असिस्टेंट साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट
बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट के पद पर भर्ती निकाली है. अप्लाई करने की लास्ट डेट 24 दिसंबर 2022 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 100 पद भरे जाएंगे. इन भर्तियों के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास संबंधित क्षेत्र में मास्टर्स की डिग्री हो, आयु सीमा 21 से 37 साल तय की गई है. डिटेल्स जानने के लिए bssc.bihar.gov.in पर जाएं.
एचपीएससी पीजीटी भर्ती
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने पीजीटी के 4746 पद पर भर्ती निकाली हैं. इन पद के बारे में जानकारी हासिल करने और अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – hpsc.gov.in अप्लाई करने के लिए अंतिम तारीख 25 दिसंबर 2022 है. आवेदकों के पास संबंधित क्षेत्र में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए, साथ ही उनका हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट या स्कूल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट पास होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: केबिन, कार और करोड़ों की सैलरी, देखें ऐसी नौकरियों की लिस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI