Government Jobs 2022: सरकारी नौकरियों की आई बहार, इस राज्य में हजारों पद पर निकली भर्तियां
Bihar DLRS Jobs 2022: इस भर्ती अभियान के जरिए 2500 से अधिक पद को भरा जाएगा. भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता, उम्र सीमा आदि जानकारी उम्मीदवार नीचे पढ़ सकते हैं.
DLRS Recruitment 2022: बिहार भूमि अभिलेख सर्वेक्षण निदेशालय ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार मुताबिक राज्य में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त अधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण अमीन और विशेष सर्वेक्षण लिपिक के पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए अभियान कल से शुरू हो जाएगा. जोकि 21 अक्टूबर तक चलेगा. आवेदन करने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट dlrs.bihar.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकेंगे.
ये है रिक्ति विवरण
भर्ती अभियान के जरिए कुल 2506 पद पर भर्ती की जाएगी. इसमें विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त अधिकारी के 96 पद, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के 240 पद, विशेष सर्वेक्षण अमीन के 1944 पद और विशेष सर्वेक्षण लिपिक 226 पद शामिल हैं.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
- सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त अधिकारी: आवेदनकर्ता को सिविल स्ट्रीम से बीई या बीटेक पास होना चाहिए. साथ ही आवेदक के पास 2 साल का अनुभव भी होना चाहिए.
- विशेष सर्वेक्षण कानूनगो: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
- विशेष सर्वेक्षण अमीन: आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
- विशेष सर्वेक्षण लिपिक: इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना चाहिए.
आयु सीमा
अभ्यर्थी की कम से कम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है. जबकि आयु-सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
सैलरी
- सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त अधिकारी: 59 हजार रुपये
- विशेष सर्वेक्षण कानूनगो: 36 हजार रुपये
- विशेष सर्वेक्षण अमीन: 31 हजार रुपये
- विशेष सर्वेक्षण लिपिक: 25 हजार रुपये
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले उम्मीदवार डीएलआरएस की आधिकारिक वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जाएं
- इसके बाद अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करें
- अब उम्मीदवार सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
- इसके बाद आवेदन पत्र जमा करें
Bihar DST में निकली भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई, बिना परीक्षा के होगा चयन
JIPMER में निकली भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज, ऐसे होगा चयन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI