TSPSC EO Jobs 2022: यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है. तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमिशन (TSPSC) द्वारा एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. जिसके अनुसार राज्य के महिला विकास और बाल कल्याण विभाग में एक्सटेंशन अधिकारी पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट tspsc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की शुरुआत 8 सितंबर 2022 से होगी. जबकि उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 29 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे.


यह है रिक्ति विवरण
तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमिशन (TSPSC) की अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती अभियान के द्वारा एक्सटेंशन ऑफिसर (सुपरवाइजर) ग्रेड I के 181 पद पर भर्ती की जाएगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सटेंशन ऑफिसर पद के लिए केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं.


आवश्यक शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए.


उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले महिलाओं की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु वर्ष तय की गई है. ‌ जबकि सरकारी दिशा निर्देश के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.


ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. जानकारी के अनुसार लिखित परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह में किया जाएगा. यह परीक्षा 3 सितंबर की होगी इसमें 300 प्रश्न पूछे जाएंगे.


कितनी मिलेगी सैलरी
एक्सटेंशन ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 35,720 रुपये से लेकर 1,04,430 रुपये माह तक का वेतन दिया जाएगा.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए 200 रुपये का विवेचन और 80 रुपये का परीक्षा शुल्क जमा करना होगा.


UPSC Selection: जानें देश में हर साल कितने IAS अधिकारी बनते हैं और कैसे होता है चयन?


FCI Jobs 2022: फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में निकली 113 पद पर भर्ती, ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI