​Jobs 2022: यदि आप सरकारी नौकरी (Government Job) पाने के इच्छुक हैं, तो आपके लिए बेहद ही अच्छी खबर है. देश भर में विभिन्न पद पर सरकारी नौकरी निकली हैं. भर्ती के लिए 10वीं पास से लेकर पीएचडी पास उम्मीदवार तक आवेदन कर सकते हैं.


UPPCL ने निकाली वैकेंसी
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 1273 पद भर्ती निकाली है. जिसके लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को 27,200 रुपये से लेकर 86,100 रुपये प्रति माह तक वेतन किया जाएगा. भर्ती के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक  वेबसाइट www.upenergy.in पर जाकर 27 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं.


CISF में 12वीं पास के लिए वैकेंसी
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हेड कांस्टेबल और सहायक उप निरीक्षक के 540 पद पर भर्ती निकाली है. आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 29, 200 से 92,300 रुपये और हेड कॉन्स्टेबल के पद पर चयनित उम्मीदवारों को  25,500 से लेकर 81,100 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 सितम्बर से शुरू होगी. आवेदन करने के लिए आधिकारिक साइट www.cisf.gov.in पर जाना होगा.


कोस्ट गार्ड में निकली 300 पद पर वैकेंसी
इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक (जनरल ड्यूटी), नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) और यांत्रिक (डोमेस्टिक ब्रांच) के 300 पद पर वैकेंसी निकाली है. भर्ती के लिए डिप्लोमा होल्डर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को वेतन पे-मैट्रिक्स लेवल 3 और 5 के तहत मिलेगा. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 22 सितम्बर तक आधिकारिक साइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


बिहार सिविल कोर्ट में हजारों पद पर भर्ती
बिहार में सिविल कोर्ट द्वारा स्टेनोग्राफर, क्लर्क सहित 7692 रिक्त पद पर वैकेंसी निकली है. जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके आवेदक को कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए. इस भर्ती के लिए 18 साल से लेकर 37 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/patna पर जाकर 20 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.


UPSC करेगा 327 पद पर भर्ती
यूपीएससी द्वारा इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती के द्वारा 327 पद को भरा जाना है. इस भर्ती के लिए इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार आवेदन करने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर 04 अक्टूबर से पहले आवेदन करें.


​​AAI Jobs 2022: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने निकाली जूनियर और सीनियर असिस्टेंट के पद पर भर्ती, ये है जरुरी योग्यता


​​CSIR-CIMFR करेगा परियोजना सहायक सहित 87 पद पर भर्ती, यहां पढ़े डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI