Sarkari Naukri 2022: सरकारी नौकरी (Government Job) करने का हर युवा का सपना होता है. आज हम आपको अपने सपने को पूरा करने के लिए विभिन्न विभागों में निकली सरकारी नौकरी से जुड़ी जानकारी देंगे. यहां बताई गई तमाम भर्ती के लिए आप आवेदन कर सकते हैं और आप नौकरी पा सकते हैं.
20 हजार पद पर होगी भर्ती
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2022 के तहत 20 हजार पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर 2022 है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 27 साल के मध्य होनी चाहिए. कुछ पद के लिए उम्र सीमा 30 साल और 32 साल तय की गई है. इस लिंक पर जाकर करें अप्लाई
एफसीआई ने निकाली 5 हजार से ज्यादा पद पर वैकेंसी
फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने अलग-अलग जोन के तहत 5043 पद पर वैकेंसी निकाली है. जेई पद आवेदन करने वाले उम्मीदवार का इंजीनियरिंग ट्रेड में डिग्री या डिप्लोमा पास होना जरूरी है. उम्मीदवार की उम्र 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. एजी-3 (एकाउंट्स) पद के लिए आवेदक का बीकॉम पास होना जरूरी है. जबकि स्टेनो पद के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है. डायरेक्ट लिंक की मदद से करें अप्लाई
CISF में निकली भर्ती
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हेड कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के 540 पद पर वैकेंसी निकाली है. भर्ती के तहत 418 हेड कॉन्स्टेबल और 122 एएसआई के पद को भरा जाएगा. इन पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर 2022 है. भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल के मध्य होनी चाहिए. यहां क्लिक कर करें अप्लाई
वन विभाग में निकली वैकेंसी
यूपी वन विभाग ने 701 पद पर भर्ती निकाली है. जिसके अनुसार वन एवं वन्यजीव विभाग में प्रधान मुख्य वन संरक्षक के अधीन वन दरोगा के पद पर भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके अलावा आवेदक की उम्र 21 से 40 साल के मध्य होनी चाहिए. भर्ती के लिए आवेदन करने की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी. क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
Jobs 2022: एम्स गुवाहाटी में निकली इस भर्ती के लिए आवेदन करने का लास्ट मौका, यहां देखें डिटेल्स
NTA ने शुरू की IIFT MBA 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, यहां है डायरेक्ट लिंक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI