​Sarkari Naukri 2022: अगर आप 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट पास हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है. देश भर में अलग-अलग पद पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए उम्मीदवार यहां दी गई आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


बिहार में निकली 238 पद पर भर्ती
बिहार के विज्ञान और प्रावैधिकी विभाग ने ऑफिस अटेंडेंट 238 पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए मैट्रिक पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 साल से 37 साल के मध्य होनी चाहिए. इन पद के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट dst.bihar.gov.in पर जाकर 31 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.


नीति आयोग करेगा 28 पद पर भर्ती
नीति आयोग ने 28 पद पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती अभियान के द्वारा यंग प्रोफेशनल के 22 पद और कंसल्टेंट के 6 पद भरे जाएंगे. आवेदन करने वाले उम्मीदवार को एमबीबीएस / एलएलबी / बीई / बीटेक पास होना चाहिए. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को niti.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. भर्ती अभियान 12 अक्टूबर से शुरू होगा.


SSB ने निकाली वैकेंसी
सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने 399 कांस्टेबल पद पर आवेदन करने का फैसला लिया है. जिसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार आधिकारिक साइट ssbrectt.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख से 30 दिन तक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत की जाएगी. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास स्पोर्ट्स से जुड़ा सर्टिफिकेट होना चाहिए.


CIL में निकली 66 पद पर वैकेंसी
कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) ने सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट/सीनियर मेडिकल ऑफिसर/ सीनियर मेडिकल ऑफिसर - डेंटल के पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार डॉक्टरी के क्षेत्र में डिग्री व अनुभव हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ये भर्ती अभियान कुल 66 पद को भरेगा. इसके लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट www.coalindia.in पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होगा और 29 अक्टूबर 2022 तक फॉर्म को एचओडी (ईई), महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड, जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर, ओडिशा 768020 के पते पर भेजना होगा.


DLRS में निकली 2506 पद पर भर्ती
बिहार भूमि अभिलेख सर्वेक्षण निदेशालय ने 2506 पद पर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती अभियान के तहत विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त अधिकारी के 96 पद, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के 240 पद, विशेष सर्वेक्षण अमीन के 1944 पद और विशेष सर्वेक्षण लिपिक 226 पद पर भर्ती होगी. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को ग्रेजुएट/सिविल स्ट्रीम से बीई, बीटेक/डिप्लोमा होल्डर होना आवश्यक है. उम्मीदवार आधिकारिक साइट dlrs.bihar.gov.in पर जाकर 21 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं.


​​ASRB Jobs 2022: एग्रीकल्चरल साइंटिस्ट्स रिक्रूटमेंट बोर्ड करेगा डिप्टी डायरेक्टर सहित 19 पद पर भर्ती


​CTET 2022: जल्द शुरू हो सकती है CTET 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, यहां पढ़ें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI