​Sarkari Naukri: अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आप ही के लिए है. देश भर में अलग-अलग पद पर भर्तियां निकली हैं. जिसकी जानकारी यहां दी गई है.


DSSSB ने निकाली 600 से ज्यादा पद पर भर्ती
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने 632 पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आज से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सम्बंधित विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार की 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदक आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पद लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 नवंबर निर्धारित की गई है.


नैनीताल बैंक में निकली वैकेंसी
नैनीताल बैंक लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी के 40 पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन/ आपको कंप्यूटर संचालन की भी समझ होनी चाहिए. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 33 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को 36,000 रुपये प्रति माह तक वेतन दिया मिलेगा. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. जिसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट www.nainitalbank.co.in पर जाना होगा.


HCL में निकली भर्ती
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके मुताबिक एचसीएल में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी पद पर भर्ती की जाएगी. इन पद के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को कम से कम 60% अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रासंगिक विशेषज्ञता में बीई/बीटेक, डिप्लोमा या समकक्ष पाठ्यक्रम पास होना चाहिए. गेट-2021 और 2022 में वैध स्कोर होना चाहिए. अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों की उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. उम्मीदवार भर्ती के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2022 तय की गई है.


IIT मंडी में निकली भर्ती
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मंडी ने नॉन टीचिंग स्टाफ के कई पद पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो कि 28 अक्टूबर तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार oas.iitmandi.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए कनिष्ठ लेखाकार, कनिष्ठ सहायक और खेल अधिकारी के 35 पद को भरा जाएगा.


यह भी पढ़ें-
​​NALCO Recruitment 2022: 1 लाख पाना चाहते हैं सैलरी? नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड की भर्ती के लिए जल्द करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI