Jobs 2022: सरकारी नौकरी (Government Job) करने का सपना रखने वाले उम्मीदवारों के लिए ये खबर बेहद काम की है. देश भर में कई पद पर वैकेंसी निकली हैं. इन भर्तियों के लिए आवेदन करने से जुड़ी जानकारी अभ्यर्थी यहां पढ़ सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार भर्ती की पात्रता जांच कर अपने पसंद के पद के लिए जल्द आवेदन कर सकते हैं.
FCI करेगा 5 हजार पद पर भर्ती
फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने 5043 पद पर वैकेंसी निकाली है. ये भर्तियां अलग-अलग ज़ोन में निकली हैं. जेई पद आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का इंजीनियरिंग ट्रेड में डिग्री या डिप्लोमा पास होना आवश्यक है. आवेदक की उम्र 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं, एजी-3 (एकाउंट्स) के लिए उम्मीदवार का बीकॉम पास होना जरूरी है. जबकि स्टेनो लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है. भर्ती के लिए आवेदन करने की कल अंतिम तारीख है. उम्मीदवार ibpsonline.ibps.in/fcineaug22 पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Bihar में निकली 2500 पद पर भर्ती
बिहार भूमि अभिलेख सर्वेक्षण निदेशालय ने 2506 पद पर भर्ती निकाली है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना आवश्यक है. इस भर्ती के लिए 18 साल से 37 साल की बीच के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को 25 हजार से लेकर 59 हजार रुपये तक का वेतन दिया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक साइट dlrs.bihar.gov.in पर जाकर 21 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.
NHM ने निकाली 74 पद भर्ती
नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत झारखंड के जामताड़ा जिले (Jamtada) में एएनएम के 31 पद सहित कुल 74 पद पर भर्ती निकली है. भर्ती के लिए इंटरमीडिएट / पीजी / ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 38 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. चयनित अभ्यर्थियों को 10 हजार 500 रुपये से लेकर 34 हजार 729 रुपये का वेतन प्रदान किया जाएगा. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफलाइन मोड में 17 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र डाउनलोड करें के लिए आधिकारिक वेबसाइट jamtara.nic.in पर जाना होगा.
नीति आयोग ने निकाली वैकेंसी 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी
नीति आयोग (Niti Aayog) ने 28 पद पर भर्ती निकाली है. जिसमें 22 पद यंग प्रोफेशनल और 6 पद कंसल्टेंट के हैं. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस / एलएलबी / बीई/ बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. आवेदक की उम्र 18 से 45 साल के मध्य होनी चाहिए. चयनित अभ्यर्थी को 70 हजार से लेकर 1 लाख 45 हजार रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा. भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट www.niti. gov.in पर जाकर 12 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
IOCL में निकली 1500 से ज्यादा पद पर वैकेंसी
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अप्रेंटिस के 1535 पद पर भर्ती निकाली है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान विषयों के साथ बीएससी और प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई पूरा करना चाहिए. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से लेकर 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. उम्मीदवार आधिकरिक साइट www.iocl.com पर जाकर अंतिम तारीख 23 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI