TSPSC Jobs 2022: तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार राज्य में भूजल मंत्रालय में तकनीकी सहायक सहित 25 पद पर भर्ती की जाएगी. इन पद के लिए आवेदन करने के लिए प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी. इन पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट websitenew.tspsc.gov.in पर जाकर करना होगा. उम्मीदवार इस अभियान के लिए 7 दिसंबर से आवेदन कर सकेंगे. ये भर्ती अभियान 28 दिसंबर 2022 तक चलाया जाएगा.


तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 25 पद पर भर्ती करेगा. जिनमें तकनीकी सहायक (जल विज्ञान) के 7 पद, तकनीकी सहायक (जल विज्ञान) 5  पद, तकनीकी सहायक (भूभौतिकी) 8  पद, प्रयोगशाला सहायक 1 पद और जूनियर तकनीकी सहायक के 4 पद पर भर्ती की जाएगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 65 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग / कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग या प्रासंगिक विशेषज्ञता में बीटेक पास होना चाहिए. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/कंप्यूटर साइंस और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पेपर में गेट 2021/2022 स्कोर भी होना चाहिए.


उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 44 वर्ष के बीच होनी चाहिए.


कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 31,040 रुपये से लेकर 1,27,310 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा.


ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.


आवेदन शुल्क
इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा.


ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के पात्र और योग्य उम्मीदवार 28 दिसंबर 2022 को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा.


यह भी पढ़ें-


युवाओं के लिए खुशखबरी! 1150 पद पर भर्ती करेगा SECL


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI